महिलाओं को प्रतिमाह 2100 रुपए देने की हो सकती है घोषणा
युवाओं को हर साल 40 हजार नौकरियां देने का भी किया जा सकता है ऐलान
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा के सीएम नायब सैनी आज विधानसभा में बजट पेश करेंगे। बजट सत्र की शुरूआत आज दोपहर 2 बजे होगी। बतौर वित्त मंत्री सीएम नायब सैनी पहली बार बजट पेश करेंगे। इससे पहले पूर्व सीएम मनोहर लाल भी बतौर वित्तमंत्री बजट पेश कर चुके है। अबकी बार हरियाणा का बजट 2 लाख करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर सकता है। बजट में महिलाओं व युवाओं के लिए विशेष घोषणाएं की जा सकती है।
महिला सशक्तिकरण और युवा विकास पर केंद्रित होगा बजट
बजट विशेष रूप से महिला सशक्तिकरण और युवा विकास पर केंद्रित होगा, जिसमें महिलाओं को 2,100 रुपए मासिक सहायता और युवाओं के लिए हर साल 40 हजार सरकारी नौकरियों का प्रावधान शामिल है। इस वर्ष के बजट में महिलाओं के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं प्रस्तावित हैं, जिनमें 500 रुपए में गैस सिलेंडर योजना का विस्तार, महिला उद्यमियों के लिए ब्याज मुक्त लोन और लखपति दीदी योजना शामिल हैं।
फर्स्ट आने वाली स्कूली छात्राओं को सरकार स्कूटी देने का ऐलान करेगी। कर्मचारियों की रिटायरमेंट की उम्र 58 से बढ़ाकर 60 की जा सकती है। इसके अलावा, एनसीआर क्षेत्र के विकास के लिए विशेष प्रावधान किए जाएंगे, जिसमें 14 जिलों को लॉजिस्टिक हब के रूप में विकसित करने की योजना शामिल है।
ये भी पढ़ें : हिसार के महिला पुलिस स्टेशन में कबड्डी प्लेयर दीपक हुड्डा से मारपीट