उचाना के सर्वजातीय दाड़न खाप चबूतरे पर आयोजित किया गया कार्यक्रम
Jind News (आज समाज) जींद: हरियाणा के सीएम नायब सैनी आज जींद के उचाना में धन्ना भगत जयंती समारोह में मुख्यातिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम में डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी, उचाना विधायक देवेंद्र अत्री के अलावा राज्य सभा सदस्य सुभाष बराला भी मौजूद रहेंगे। उचाना के सर्वजातीय दाड़न खाप चबूतरे पर इस कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है।

इसमें सीएम नायब सैनी के 11 बजे तक पहुंचने की संभावना है। कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। संत-महात्माओं और खाप प्रतिनिधियों के लिए विशेष मंच तैयार किया गया है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए भी अलग से मंच बनाया गया है।

कौन थे धन्ना भगत

धन्ना भगत का एक रहस्यवादी कवि और एक वैष्णव भक्त थे। वह कृष्ण भक्त थे। माना जाता है कि उनका जन्म साल 1415 में राजस्थान के टोंक जिले में तहसील दूनी के पास धुवा गांव में हिंदू धालीवाल जाट परिवार में हुआ था। आज इनके जन्म स्थान पर इनका मंदिर और गुरुद्वारा बना हुआ है, क्योंकि हिंदू और सिख धर्म के लोगों मे इनकी बराबर आस्था है। धन्ना भगत के 3 भजन आदि ग्रंथ में मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें : Jammu-Kashmir Weather: जम्मू के भद्रवाह व आसपास के इलाकों में ताजा बर्फबारी

यह भी पढ़ें : हरियाणा के पंचकूला, यमुनानगर, अंबाला, कुरुक्षेत्र और करनाल में हो सकती है बारिश