गुरु तेग बहादुर जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर गुरुघर में विशेष अरदास में लिया हिस्सा
Kurukshetra News (आज समाज) कुरुक्षेत्र: हरियाणा के सीएम नायब सैनी आज अपने तय कार्यक्रम के मुताबिक कुरुक्षेत्र के गांव बीड़ मथाना पहुंचे। गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने फूल मालाओं के साथ सीएम नायब सैनी का स्वागत किया। सबसे पहले सीएम ने गांव में स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब के नवनिर्मित गेट का उद्घाटन भी किया कुछ समय पहले ही गुरुद्वारा साहिब का यह मुख्य द्वार बनकर तैयार हुआ है। इसके बाद सीएम ने गुरुद्वारे में माथा टेका और गुरु तेग बहादुर जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर गुरुघर में विशेष अरदास में भी हिस्सा लिया। सीएम नायब सैनी ने गुरु तेग बहादुर जी के प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं भी दी।
पत्रकारों द्वारा वक्फ बिल को लेकर पूछे गए सवाल पर सीएम ने कहा कि पूरा मुस्लिम समाज वक्फ बिल के समर्थन में है। जिनकी राजनीति की दुकान इसके ऊपर चलती थी, वो विरोध कर रहे हैं। इसका लाभ मुस्लिम समाज को भी है। आरोप लगाया कि कांग्रेस ने आनन फानन में वोट संरक्षित करने के बिल लेकर आई। उन्होंने नहीं देखा कि इसके नुकसान क्या है। इसका नेगेटिव असर क्या होगा। इस नेगेटिव को ठीक किया गया है।
विपक्ष तो जमां तल्हा लगा पड़ा है
सीएम सैनी ने कहा कि विपक्ष के काम नहीं करने के आरोप पर हरियाणवी में बोले कि विपक्ष तो जमां तल्हा लगा पड़ा है। हम विपक्ष के लिए भी काम कर रहे हैं। विपक्ष के लोग घर मे बैठक बोलते हैं कि मोदी काम ठीक कर रहे हैं, लेकिन उनकी मजबूरी है। सड़क पर बैठकर अच्छे काम का विरोध करना है।
अगर कोई गलत काम किया है तो पूछताछ की जाएगी
सीएम सैनी ने रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ को लेकर कांग्रेस के आरोप पर कहा कि केजरीवाल भी यही कह रहे थे कि मुझे तंग किया जा रहा है। जबकि कोर्ट ने उनको जेल भेजा था। अगर कोई गलत काम किया है तो पूछताछ की जाएगी। अगर स्पष्ट है तो जांच में सहयोग करना चाहिए। उसमें तकलीफ क्या है।
ये भी पढ़ें : हरियाणा के 6 जिलों में आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट