सीएम ने किसानों से की बातचीत कृषि यंत्रों की ली जानकारी
Karnal News (आज समाज) करनाल: जिले के घरौंडा में जीटी रोड स्थित सब्जी उत्कृष्टता केंद्र में चल रहे वेजिटेबल एक्सपो में आज हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने शिरकत की। इस दौरान सीएम ने वेजिटेबल एक्सपो में आए किसानों के साथ बातचीत की और कृषि यंत्रों के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उनके साथ कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा, विधानसभा स्पीकर हरविंद्र, करनाल विधायक जगमोहन आनंद सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद है।

यहां पर पहुंचने पर सबसे पहले मुख्यमंत्री नायब सैनी पौधा रोपण किया। इससे पहले अधिकारियों व भाजपा नेताओं ने सीएम सैनी का बुक्के देकर स्वागत किया। गौरतलब है कि हरियाणा बागवानी विभाग द्वारा आयोजित यह तीन दिवसीय मेला किसानों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रहा है। आज मेले का आखिरी दिन है।

स्टॉल का किया निरीक्षण

सीएम ने विभिन्न कंपनियों द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण भी किया और जहां वे खेती से जुड़ी आधुनिक तकनीक, उन्नत बीज और कृषि यंत्रों के बारे में जानकारी ली। अब वो किसानों से बातचीत करेंगे और उनकी समस्याएं सुनेंगे। मेले के मुख्य मंच पर मुख्यमंत्री किसानों को संबोधित करेंगे और उनके लिए शुरू की जाने वाली नई योजनाओं की जानकारी देंगे।

लकी ड्रा से किसानों को मिलेगा इनाम

इस मेले में लकी ड्रा का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। इस ड्रा के तहत एक किसान को मिनी ट्रैक्टर, एक किसान को पावर वीडर और 10 अन्य किसानों को स्प्रे पंप जीतने का मौका मिलेगा। इन विजेताओं को खुद मुख्यमंत्री पुरस्कार देकर सम्मानित करेंगे। इसके चलते किसानों में काफी उत्साह देखा जा रहा है और बड़ी संख्या में किसान इस अवसर का लाभ उठाने के लिए मेले में पहुंच रहे हैं।

ये भी पढ़ें : न्याय नहीं मिला तो देश छोड़ दूंगा: हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा