नशे के खिलाफ जागरूक करने और फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए आयोजित की गई हाफ मैराथन
Sonipat News (आज समाज) सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में आज हाफ मैराथन का आयोजन किया गया। समाज को नशे के खिलाफ जागरूक करने और फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए 21 किमी की हाफ मैराथन का आयोजन किया गया। मुरथल के दीनबंधू छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से इस हाफ मैराथन की शुरूआत हुई है। यहीं पर इसका समापन हुआ। एक दौड़ को हरी झंडी दिखाने सीएम नायब सिंह सैनी पहुंचे। इसके अलावा मैराथन को विधायक निखिल मदान और डीसी डॉ. मनोज कुमार ने भी झंडी दिखाकर रवाना किया।

कॉफी टेबल बुक लांच

लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए सीएम नायब सैनी ने भी दौड़ लगाई। सीएम ने दौड़ते हुए मंच पर एंट्री ली। मंच पर सीएम सैनी का स्वागत हुआ। इसके बाद उन्होंने सोनीपत के इतिहास पर कॉफी टेबल बुक लॉन्च की। अपने भाषण में सीएम सैनी ने कहा कि मेरे लिए गौरव का दिन है कि नशे के खिलाफ आज हाफ मैराथन का आयोजन सोनीपत में हुआ है। सोनीपत की सरदारी को मेरी ओर से बधाई।

महेंद्रगढ़ का मोहित रहा पहले स्थान पर

21 किमी की मैराथन सुबह ही पूरी हो गई। इसमें हरियाणा के महेंद्रगढ़ में रहने वाले मोहित ने पहला स्थान पाया। वहीं, यूपी में मथुरा के निवासी बनी सिंह दूसरे स्थान पर रहे। जबकि, चरखी दादरी के हरीश ने तीसरा स्थान हासिल किया।

ये भी पढ़ें : JK Encounter: कठुआ में आतंकियों व सुरक्षा बलों के बीच फिर मुठभेड़ शुरू