पेपर लीक की घटनाओं के चलते एनटीए से सीईटी कराने के मूड में नहीं हरियाणा सरकार
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में गु्रप सी और डी के पदों पर भर्ती के लिए होने वाले कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) को कराने के लिए सीएम नायब सैनी ने एचएसएससी और शिक्षा विभाग को निर्देश दिए है। कुछ दिन पहले सीएम नायब सैनी के आवास पर सीईटी कराने को लेकर बैठक हुई। बैठक में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग और शिक्षा बोर्ड के अधिकारी भी मौजूद थे। बैठक में सीएम ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग और हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से एग्जाम कराने की तैयारी करने के लिए कहा है।
इससे पहले साल 2022 में एनटीए द्वारा सीईटी कराया गया था। लेकिन अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने हाल ही में जो भर्ती एग्जाम कराए हैं, उनके पेपर लीक हुए हैं। सरकार को डर है कि हरियाणा में ग्रुप सी और डी भर्ती के लिए होने वाले सीईटी का पेपर लीक हो गया तो विपक्ष को सरकार को घेरने का मुद्दा मिल जाएगा। सीएम सैनी भी अपने दूसरे टर्म में किसी भी प्रकार की कोई चूक नहीं होने देना चाहते, इसलिए उन्होंने एग्जाम एजेंसियों को टेस्ट की तैयारी करने के लिए कहा है।
केंद्र सरकार भी एनटीए से भर्ती एग्जाम कराने से कर चुकी मना
पेपर लीक के मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार तय कर चुकी है एनटीए कोई भी भर्ती परीक्षा का आयोजन नहीं कराएगा। इसको देखते हुए एनटीए ने भी सिर्फ एंट्रेंस एग्जाम पर ही फोकस शुरू कर दिया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी पिछले साल इसका ऐलान कर चुके हैं। उन्होंने कहा है कि एनटीए सिर्फ अब हायर एजूकेशन के एंट्रेंस एग्जाम पर ही फोकस करेगी।
सीएम ने अधिकारियों को यह दिए निर्देश
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हाल ही में बैठक कर एचएससी को कहा है कि एनटीए से सीईटी कराने बारे वे स्वयं केंद्र से भी बात कर लेंगे, मगर आयोग अपनी तैयारी करें। आयोग हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड से पता करे कि क्या वह सीईटी करा सकता है और अगर करा सकता है तो किस प्रकार की तैयारी होगी।
मुख्यमंत्री ने आयोग से कहा कि आयोग यह भी सीईटी की अनुमानित तारीख देखें, जिस पर सीईटी कराया सकता है। उन्होंने निर्देश दिए कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग अपनी भी तैयारी करे।
ये भी पढ़ें : शिक्षा विभाग के 5000 पद खत्म करने की तैयारी में हरियाणा सरकार