इशिका ठाकुर,कुरुक्षेत्र :
सीएम के मीडिया एडवाइजर अमित आर्य व मीडिया कोऑर्डिनेटर जगमोहन आनन्द ने प्रवासी भारतीय व वाशिंगटन डीसी में कार्यरत पत्रकार नरेंद्र जोशी को मिले और उनके पिता लख्मीचंद के निधन पर शोक प्रकट किया।
जल्द ही सीएम खुद परिजनों को भी मिलने आयेंगे
अमित आर्य ने कहा कि पिता का साया एक पेड़ की तरह होता है। जिसकी छांव में पूरा परिवार रहता है। जोशी उनके पुराने मित्र है जिनकी बदौलत प्रदेश सरकार ने प्रवासी सम्मेलन आयोजित किया था। सीएम मनोहर लाल व सभी अधिकारी जोशी परिवार के इस दु:ख में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे। जल्द ही सीएम खुद परिजनों को भी मिलने आयेंगे। इस मौके पर केडीबी के मानद सचिव मदन मोहन छाबड़ा, खेल मंत्री के मीडिया एडवाइजर विकास राणा, हरियाणा पत्रकार संघ के प्रदेशाध्यक्ष केबी पंडित, करनाल जिला अध्यक्ष संदीप साहिल, प्रेस एसोसिएशन के प्रधान सुरेश राणा, पत्रकार हरकेश राणा, पत्रकार मंजीत सिंह, पत्रकार जसविंदर राज, गुलशन मेहरा, राजकुमार बिल्ला, राजू, रोहित मौजूद थे।
ये भी पढ़ें : हकेवि में एम.ए. हिंदी अनुवाद के लिए ओपन काउंसलिंग 17 नवंबर से
ये भी पढ़ें : रोहतक के गणमान्य नागरिकों ने पी जी आई एम एस के छात्रों के साथ धरना दिया
ये भी पढ़ें : गौड़ कॉलेज में ‘विश्व मधुमेह दिवस’ पर लगा स्वास्थ्य जांच शिविर