इशिका ठाकुर,करनाल:
CM Manohar Lal targets Arvind Kejriwal: करनाल पहुँचे सीएम मनोहर लाल का बयान, दिल्ली के अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना 24 अप्रैल को पानीपत आने का दिया न्यौता 24 अप्रैल को पानीपत में गुरु तेग बहादुर साहिब का है 400 साल प्रकाश पर्व पर केजरीवाल वहां आएंगे तो हो जाएगी उनकी बुद्धि ठीक|
केजरीवाल ने आज ट्वीट करके हरियाणा सरकार को दी थी नसीहत CM Manohar Lal targets Arvind Kejriwal
केजरीवाल ने आज ट्वीट करके हरियाणा सरकार को दी थी नसीहत पंजाब की तरह हरियाणा में भी होनी चाहिए विधायकों की एक ही पेंशन मुख्यमंत्री मनोहर लाल शनिवार को करनाल में पानीपत के कार्यक्रम का निमंत्रण देने के लिए पहुंचे। कार्यक्रम में प्रकाश डालने के दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने केजरीवाल पर निशाना साधा। उनकी बुद्धि को ठीक नहीं बताया। जिसके लिए उन्हें धार्मिक कार्यक्रम में आने को कहा। केजरीवाल के एक विधायक एक पेंशन के टिवट पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पानीपत के प्रकाश उत्सव में केजरीवाल पहुंचे, उनकी सारी बुद्धि ठीक हो जाएगी।
गुरु तेग बहादुर जी का 400 साला प्रकाश उत्सव मनाया जा रहा CM Manohar Lal targets Arvind Kejriwal
संत महापुरुषों के विचार प्रसार के लिए जितने प्रयत्न हो सकते हैं, उतने करते हैं। जैसे गुरुओं की शताब्दियां, गुरुनानक देवजी का प्रकाश उत्सव मनाया था। गुरु गोबिंद जी का प्रकाश उत्सव मनाया गया। अभी गुरु तेग बहादुर जी का 400 साला प्रकाश उत्सव मनाया जा रहा है। इस साल सारे देश भ्रर में मनाया जा रहा है। कोविड के कारण शुरूआत के कार्यक्रम नहीं कर सकते थे। इसीलिए अंत में 24 अप्रैल का पानीपत में एक बड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेशभर से साध संगत आएगी। देशभर से भी गुरु तेग बहादुर के प्रति आस्था रखने वाले लोग वहां पर पहुंचेंगे।
सुबह धार्मिक कार्यक्रम होगा। शाम को संगीत के कार्यक्रम होंगे। एक प्रदर्शनी लगाई जाएगी।