CM Manohar Lal Statement on Issue Security Of Pm Modi प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा के मसले पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का बयान

0
716
CM Manohar Lal Statement on Issue Security Of Pm Modi

आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़

CM Manohar Lal Statement on Issue Security Of Pm Modi प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा के मसले पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बयान दिया है। मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री को पंजाब में रैली करने से रोकना निंदनीय है। प्रधानमंत्री का रूट गोपनीय होता है लेकिन उसको डिस्कलोज किया गया। यह राज्य सरकार और पुलिस का फेलियर है। मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी को पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। पंजाब सरकार को बर्खास्त करने के लिए राष्ट्रपति से निवेदन करेंग।  (CM Manohar Lal Statement on Issue Security Of Pm Modi)

देखें पूरा वीडियो (CM Manohar Lal Statement on Issue Security Of Pm Modi)

 

 

Also Read : Share Market Update Today शेयर बाजार धड़ाम! खुलते ही 811 पॉइंट लुढ़का

Read Also : Human Rights Day Messages 2021

Connect With Us:-  Twitter Facebook