Aaj Samaj (आज समाज), CM Manohar Lal, पानीपत : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पिछले तीन दिनों से प्रदेश में जारी भारी बारिश से हुए नुकसान की स्थिति को जानने व जलभराव से होने वाले नुकसान का आंकलन करने को लेकर प्रदेश के सभी जिला उपायुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की और जरूरी दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस अधिकारियों को बारिश की स्थिति को देखते हुए अलर्ट मोड पर रहना होगा। इस दौरान उन्होंने बाहरी पानी से होने वाले नुकसान के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली।
  • बारिश के बाद स्थिति नियंत्रण में, किसी भी प्रकार के जान-माल की सूचना नहीं: उपायुक्त
  • जहां-जहां जलभराव की संभावना है वहां प्रशासन द्वारा बरती जा रही निगरानी

आने वाले दिनों में बारिश और ज्यादा होने की संभावना

उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया जो समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री के साथ थे उसमें उन्होंने बताया कि जिले में तीन दिन से जारी बारिश के बाद स्थिति नियंत्रण में है। सभी ड्रेनों की सफाई का कार्य पहले ही कराया जा चुका है। प्रशासन द्वारा जहां जलभराव की संभावना है वहां निगरानी बरती जा रही है। उन्होंने बताया कि जिले में अभी तक किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। नागरिकों को बारिश के मौसम में और अधिक सावधानी बरतने के निर्देश दिए जा चुके हैं। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे आवश्यक कार्य के लिए ही घर से बाहर निकले क्योंकि आने वाले दिनों में बारिश और ज्यादा होने की संभावना है।

 

 

CM Manohar Lal-Review meeting-Heavy rain continues in the state

कम समय में उम्मीद से ज्यादा बारिश हुई

अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा ने बताया कि कम समय में उम्मीद से ज्यादा बारिश हुई है। जिले में जान-माल की किसी भी तरह की हानि का समाचार नहीं है। उन्होंने अधिकारियों को अगले डेढ़ महीने बारिश की स्थिति को देखते हुए सावधानी बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए हैं जहां पर भी पानी ओवर फ्लो की स्थिति का पता चलता है वहां तुरंत प्रभाव से कार्यवाही की जाती है। इस मौके पर सीईओ जिला परिषद विवेक चौधरी, एसडीएम वीरेन्द्र सिंह ढुल, एसडीएम समालखा अमित कुमार, डीडीपीओ सुमित चौधरी के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।