मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरूद्वारा मंजी साहिब में माथा टेका

0
314
CM Manohar Lal lays his head at Gurdwara Manji Sahib
CM Manohar Lal lays his head at Gurdwara Manji Sahib

प्रवीण वालिया, करनाल :
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने करनाल प्रवास के दौरान शनिवार देर सायं स्थानीय चौड़ा बाजार स्थित गुरूद्वारा मंजी साहिब में माथा टेका और आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान बलकार सिंह, सदस्य हरभजन सिंह, दर्शन सिंह, सुखवंत सिंह, हैड ग्रंथी अमृतपाल, इंद्रपाल, मनमीत सिंह बाबा, गुरबख्श सिंह लाडी व स्वर्ण सिंह ने मुख्यमंत्री को सरोपा व तलवार भेंट कर उनका सम्मान किया।

मंदिर में माथा टेका तथा की पूजा अर्चना

इस अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा के लिए अलग सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के गठन के सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर हरियाणा के सिख समुदाय के लोगों को बधाई एवं शुभकामनायें दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा के लिये अलग गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी का मामला पिछले काफी लंबे समय से सुप्रीम कोर्ट में लंबित था। उन्होंने कहा कि इस निर्णय के बाद अब हरियाणा के सभी 52 गुरूद्वारा साहिब हरियाणा गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी की देखरेख में समाज सेवा का कार्य करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री ने चौड़ा बाजार स्थित शिव मंदिर में माथा टेका तथा पूजा अर्चना की।

इस अवसर पर ये सभी रहे मौजूद

इस अवसर पर घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण, मुख्यमंत्री के मीडिया कोर्डिनेटर जगमोहन आनंद, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष बृज गुप्ता, उपायुक्त अनीश यादव, पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते चार गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: केन्द्रीय स्वास्थ्य मन्त्री डॉ. मनसुख मंडावीय ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी से की बात

ये भी पढ़ें: पाइट एलुमनी एसोसिएशन के अध्‍यक्ष बने हर्षित कक्‍कड़

ये भी पढ़ें:  विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर गीता इंस्टिट्यूट फार्मेसी में हुआ कार्यक्रम का आयोजन

 Connect With Us: Twitter Facebook