CM Manohar Lal ने किया उत्तम बीज पोर्टल का शुभारंभ

0
489
CM Manohar Lal

आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़ :

CM Manohar Lal ने प्रदेश के किसानों के लिए उत्तम बीज पोर्टल का विधिवत शुभारंभ किया। इससे प्रदेश के लाखों किसानों को फायदा होगा। मुख्यमंत्री ने उत्तम बीज पोर्टल का शुभारंभ करते हुए प्रदेश के किसानों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस पोर्टल से सरकारी एजेंसियां व प्राइवेट बीज उत्पादक भी जुड़ेंगे जो पारदर्शी तरीके से किसानों को उत्तम बीज प्रदान करेंगे, जिससे किसानों की पैदावार में बढ़ोतरी होगी व उनकी आमदनी भी बढ़ेगी। यह किसानों की आय दुगनी करने में भी एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

CM Manohar Lal 30-35 लाख क्विंटल बीज तैयार होता है

उल्लेखनीय है कि हरियाणा में लगभग 30-35 लाख क्विंटल गेहूं व अन्य फसलों का प्रमाणित बीज तैयार किया जाता है, जिसको लेकर पिछले कई दशकों से किसान मांग कर रहे थे कि प्रमाणित बीजों की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए । इसी कड़ी में मुख्यमंत्री ने एक बड़ा फैसला लेते हुए यह निर्णय लिया कि बीज की गुणवत्ता को सुनिश्चित करने के लिए एक ऐसा बीज पोर्टल तैयार किया जाए।

जिससे किसानों को उत्तम क्वालिटी का बीज मिल सके। इस अवसर पर कृषि विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव उमाशंकर, कृषि विभाग के महानिदेशक डॉ. हरदीप सिंह, हरियाणा बीज विकास निगम के प्रबंध निदेशक संजीव वर्मा व विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे ।