Aaj Samaj (आज समाज),CM Manohar Lal Did Aerial Survey, पानीपत: यमुना में आई दरार के कारण जिले के कई गांवों के खेतों में पानी भरने से उत्पन्न स्थिति का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार को हवाई सर्वेक्षण किया। उन्होंने कहा कि यमुना में आई बाढ़ की वजह से प्रभावित लोगों तक राहत पहुंचाने का काम जारी है। उन्होंने कहा कि पानीपत के लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव ए.के. सिंह को तैनात किया गया है जो जिला के अधिकारियों के साथ स्थिति पर नजर रखे हुए है।
यह भी पढ़ें : Deputy Commissioner Navjot Pal Singh Randhawa : इलाकों में जमा पानी निकालने की की जा रही है व्यवस्था: उपायुक्त
यह भी पढ़ें : High alert on the banks of Yamuna river : बारिश का कहर, यमुना के किनारे हाई एलर्ट