CM Manohar Lal: नूहं में शोभा यात्रा निकालने की अनुमति नहीं, मंदिरों में पूजा-अर्चना करें लोग

0
207
CM Manohar Lal
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल। 

Aaj Samaj (आज समाज), CM Manohar Lal, चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हिंदू संगठनों के नूहं जिले में 28 अगस्त को फिर शोभा यात्रा निकालने के ऐलान को लेकर साफ कर दिया है कि सरकार की तरफ से शोभा यात्रा निकालने की अनुमति नहीं दी गई है। हालांकि, कुछ संगठन यात्रा निकालने पर अड़े हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, नूंह में एक महीना पहले हिंसक घटना हुई है, इसलिए सावधानी बरतने की जरूरत है। लोग शोभा यात्रा निकालने के बजाय घर के आसपास के मंदिरों में जाएं और पूजा-अर्चना करें, लेकिन हमारी तरफ से यात्रा निकलाने की इजाजत नहीं है। सावन का महीना है और मंदिरों में पूजा-अर्चना करना सबका अधिकार है। उन्हें श्रद्धा के अनुसार छूट मिलनी चाहिए।

इंटरनेट सेवाएं बंद, जिले में धारा 144 लागू

हिंदू संगठनों, बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद (विहिप) आदि ने सोमवार को नूहं में ब्रजमंडल यात्रा (शोभा यात्रा) निकालने का ऐलान किया है। इसके बाद नंूंह में 28 अगस्त तक इंटरनेट सेवाएं बंद कर जिले में धारा 144 भी लागू कर दी गई है। सीएम मनोहर लाल ने कहा है कि 31 जुलाई की हिंसा को देखते यह सुनिश्चित करना सरकार का कर्तव्य है कि इलाके में कानून-व्यवस्था बनी रहे। हमारी पुलिस और प्रशासन ने लोगों को यात्रा निकालने के बजाय मंदिरों में पूजा-अर्चना करने की सलाह दी है।

इस वजह से अनुमति देने से इनकार : डीजीपी

डीजीपी ने कहा कि नूंह प्रशासन ने 3 से 7 सितंबर तक नूंह में होने वाली जी-20 की बैठक और 31 जुलाई को हुई घटना के बाद कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आयोजकों को अनुमति देने से इनकार किया है। बावजूद इसके कुछ ऐसे इनपुट हैं कि कुछ संगठन लोगों को 28 अगस्त को नूंह पहुंचने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं। उन्होंने कहा, लोगों को रोकने के लिए अंतरराज्यीय सीमाओं पर बैरिकेडिंग की जाएगी।

डीजीपी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्मों की नियमित निगरानी सुनिश्चित करने, नफरत भरे भाषणों के माध्यम से शांति को बाधित करने की कोशिश करने वाले लोगों के बारे में जानकारी साझा करने और उनके विरुद्ध कानून के अनुसार कार्रवाई करने को कहा है। यात्रा को लेकर एडीजीपी (कानून-व्यवस्था) ममता सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। वह नूंह में ही तैनात रहेंगी।

रणनीति बदली, संगठनों का हर जिले में यात्रा निकालने का ऐलान

बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद ने नल्हड़ में होने वाली ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा को लेकर रणनीति बदल ली है। अब प्रदेश के हर जिले में यात्रा निकाली जाएगी। इनमें नूंह भी शामिल है। नूंह के नल्हड़ में भारी संख्या में पहुंचने के बजाय हर जिले में लोग निर्धारित स्थल पर शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook