• जिला स्तरीय कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने किया उद्घाटन व शिलान्यास
  • नांगल चौधरी के विधायक डा. अभय सिंह यादव व अटेली के विधायक सीताराम यादव भी रहे मौजूद

Aaj Samaj (आज समाज), CM Manohar Lal, नीरज कौशिक, नारनौल :
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीरवार को पंचकूला से वर्चुअल माध्यम से जिला महेंद्रगढ़ को 278.44 करोड़ की 55 परियोजनाओं सहित प्रदेश को 4223 करोड़ से अधिक की 679 परियोजनाओं की सौगात दी। इनमें 392 परियोजनाओं का उद्घाटन तथा 287 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है। वहीं जिलास्तर पर पंचायत भवन में आयोजित इस उद्घाटन व शिलान्यास समारोह में प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। उनके साथ नांगल चौधरी के विधायक डा. अभय सिंह यादव व अटेली के विधायक सीताराम यादव भी मौजूद थे।

राज्य को तेजी से आगे बढ़ा रही डबल इंजन की सरकार : ओमप्रकाश यादव

इस मौके पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने राज्य को तेजी से आगे बढ़ाया है। उन्होंने आज के दिन को हरियाणा की प्रगति का विशेष दिन बताते हुए कहा कि इससे पूरे प्रदेश में विकास को और गति मिली है। सरकार राज्य का एक समान विकास करवा रही है।

श्री यादव ने कहा कि सरकार हर कदम पर जनता के साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीएम ने दक्षिणी हरियाणा के पाताल में जा रहे जल के स्तर को ऊपर लाने का काम किया है।

जिला महेंद्रगढ़ के लिए आज कुल 278.44 करोड़ की 55 परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन हुआ। मुख्य परियोजनाओं में भालकी में 11470.00 लाख की लागत से तैयार नहर आधारित संवर्धन जल आपूर्ति का उद्घाटन है। अब यहां से 61 गांवों को प्रर्याप्त मात्रा में पेयजल आपूर्ति होगी।

वहीं सिहमा में 2668.00 लाख की लागत से तैयार राजकीय महिला कॉलेज का उद्घाटन भी किया। इस कालेज के निर्माण से आसपास की ग्रामीण लड़कियों को उच्चतर शिक्षा हासिल करने के लिए शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। राज्य सरकार ने प्रदेश में 75 नए कालेज खोले हैं। उन्होंने महेंद्रगढ़ शहर में 679.76 लाख की लागत से तैयार वर्कशॉप के नए भवन का उद्घाटन भी किया गया।

इसके साथ ही जिला के लिए विकास एवं पंचायत विभाग के 13 अमृत सरोवरों का उद्घाटन भी किया। वहीं अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। इनमें सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, लोक निर्माण विभाग, शहरी स्थानीय निकाय विभाग तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, शिक्षा विभाग, परिवहन विभाग व बिजली विभाग की परियोजनाएं शामिल हैं।

इस मौके पर आईजीपी साउथ रेंज राजेंद्र कुमार, उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस), एसपी अर्श वर्मा, बीजेपी के जिला अध्यक्ष दयाराम यादव व जिला परिषद के चेयरमैन डा. राकेश कुमार के अलावा अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

Connect With Us: Twitter Facebook