CM Manohar Lal ने हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए
Aaj Samaj (आज समाज),CM Manohar Lal,पानीपत: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत वीरवार को राज्य के सभी उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधिकारियों के साथ बात कर समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उपायुक्त वीरेंद्र कुमार दहिया ने मुख्यमंत्री के समक्ष हरियाणा उदय कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जिला में गांव गांजबड़ और ब्राह्मण माजरा में हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। इनमें विभिन्न विकास कार्यों को भी सिरे चढ़ाया गया है।
स्कूल में फ्री वाईफाई कनेक्शन की व्यवस्था करवाई
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि गांव गांजबड़ में जनसंवाद कार्यक्रम में लड़कियों के राजकीय स्कूल में 2 वाटर कूलर की व्यवस्था करवाई गई है। जिससे वहां की पीने के पानी की समस्या हल हुई है। गांव के स्कूल में मिड डे मील के साथ प्रोटीन बार की व्यवस्था सीएसआर के तहत करवाई गई। यही नहीं लड़कियों के लिए स्कूल में अलग से शौचालय व महिलाओं के लिए सेनेटरी पैड इत्यादि की व्यवस्था भी की गई है। इसी तरह गांव ब्राह्मण माजरा में स्कूल में लड़कियों के लिए अलग से शौचालय की व्यवस्था सीएसआर के तहत करवाई गई और स्कूल में फ्री वाईफाई कनेक्शन की व्यवस्था करवाई गई है। यही नहीं लड़कियों व महिलाओं के लिए सेनेटरी पैड की व्यवस्था भी की गई।
समस्याओं का मौके पर ही किया जाता है समाधान
ब्राह्मण माजरा में भी सीएसआर के तहत 3 वाटर कूलर उपलब्ध कराए गए। डीसी वीरेंद्र कुमार दहिया ने मुख्यमंत्री को जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा उदय कार्यक्रमों में विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित करवाई जाती हैं और नजदीक के गांवों के विभिन्न सरपंचों से भी समस्याएं ली जाती हैं और समस्याओं का मौके पर ही समाधान भी किया जाता है। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत, अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा, सीईओ जिला परिषद विवेक चौधरी, एसडीएम वीरेन्द्र कुमार ढुल, एसडीएम समालखा अमित कुमार, नगराधीश राजेश सोनी, डीएसपी सतीश गौतम इत्यादि मौजूद थे।