कुल्लू बस हादसे पर मुख्यमंत्री मान और केजरीवाल ने जताया गहरा दुख

0
310
CM Mann and Kejriwal expressed deep grief over Kullu bus accident
दिनेश मौदगिल,लुधियाना:
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में हुए बस हादसे पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान,दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल, राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा और राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने गहरा दुख जताया है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में हुए बस हादसे की खबर सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ है। इस हादसे में जिन्होंने अपनों को खोया है भगवान उन्हें सहने की शक्ति दे।  घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कुल्लू में हुआ बस हादसा बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। हादसे में जिन्होंने अपनों को खोया है उनके प्रति मेरी संवेदनाएं । प्रभु से सभी की कुशलता की प्रार्थना करता हूं । आप के सभी स्थानीय कार्यकर्ताओं से मेरी अपील है कि हादसे में प्रभावित लोगों की मदद करने के लिए प्रशासन का हर संभव सहयोग करें।

कुल्लू में बस गिरने की घटना बेहद दुखद एवं हृदय विदारक: चड्ढा

राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि कुल्लू में बस गिरने की घटना बेहद दुखद एवं हृदय विदारक है ।मैं प्रभु से सभी दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना करता हूं । साथ ही सभी घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में सड़क हादसा  अत्यंत दुखद है । इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवारों के प्रति मैं गहरी संवेदना प्रकट करता हूं। उम्मीद है कि स्थानीय अधिकारी प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं।