नईदिल्ली। पश्चिम बंगाल में इस बार चुनावों को लेकर भाजपा और टीएमसी केबीच खूब खींचतान रही लेकिन आखिरकार ममता बनर्जीनेअपना किला बचा लिया। ममता बनर्जी के सीएम कुर्सी पर काबिज हुए एक महीना हो गया हैलेकिन चुनावी रार अब तक खत्म नहीं हुईलगती है। ममता बनर्जी की नाराजगी शायद अभी दूर नहीं हुई ऐसा इसलिए कि आज वह यास चक्रवात से हुए नुकसान को लेकर पीएम मोदी के साथ समीक्षा बैठक में 30 मिनट की देरी से पहुंचीं। यहां तक कि राज्य केमुख्य सचिव भी वहां देरी से ही पहुंचे। बात यहीं समाप्त नहीं हुई बैठक मेंदेरी से पहुंचने के बाद ममता दीदी वहां रुकी भी नहीं और साइक्लोन के कारण हुए नुकसान से जुड़ेकागजात देकर चली गर्इं। सूत्रों की मानेंतो ममता बनर्जी का कहना था कि उन्हें कुछ मीटिंग्स में जाना है।