Aaj Samaj (आज समाज), CM Mamata Meets PM, कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री से महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून (मनरेगा) के तहत बंगाल को 1.15 लाख करोड़ रुपए की बकाया राशि देने का आग्रह किया।
राज्य को देय फंड जारी करने का आग्रह किया : ममता
बैठक के बाद ममता बनर्जी ने कहा, मैंने पीएम से राज्य को देय फंड जारी करने का आग्रह किया और पीएम ने मेरी बात को ध्यान से सुना व आश्वासन दिया कि इस मामले में केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारी आपस में बैठकर तय करेंगे। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा, हमें बकाया रुपया नहीं मिल रहा है। साल 2022-23 के बजट में इस मद में एक रुपया भी नहीं दिया गया है। इसके अलावा कई और योजनाएं हैं जिसका पैसा हमें नहीं दिया गया। ममता ने कहा, हमने पीएम से कहा कि गरीबों का पैसा रोकना ठीक नहीं है।
बंगाल में बंद कर दी है आवास योजना की स्कीम
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल में आवास योजना की स्कीम बंद कर दी है। उन्होंने कहा, हमें फाइनेंस कमीशन का भी पैसा नहीं मिल रहा। मुख्यमंत्री ने बताया कि पीएम से मुलाकात करने वालों में हमारे सांसदों समेत दस सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल था। बता दें कि कोलकाता से दिल्ली रवाना होने से पहले ममता ने एयरपोर्ट पर कहा था कि वह पश्चिम बंगाल के लिए केंद्रीय निधि जारी करने की मांग को लेकर पीएम से मिलेंगी। उन्होंने दावा किया था कि केंद्र को मनरेगा के तहत पश्चिम बंगाल को 1.15 लाख करोड़ रुपए की बकाया राशि देनी है। टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी की उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री के सवाल पर टीएमसी प्रमुख ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, मैं इस मामले पर बात करने नहीं आई हूं।
यह भी पढ़ें:
- Mansukh Mandaviya: कोरानो के बढ़ते मामलों पर घबराने नहीं सतर्कता की जरूरत
- Jagdeep Dhankhar Copying Case: राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने जताया दुख
- Bihar Crime News: बिहार के बेगूसराय में शराब तस्करों ने की दारोगा की हत्या
Connect With Us: Twitter Facebook