CM Mamata Banerjee’s younger brother dies from Corona: कोलकाता: कोलकाता में लगा लॉकडाउन, सीएम ममता बनर्जी के छोटे भाई का कोरोना से निधन

0
436

कोरोना वायरस ने भारत के कई राज्यों में मौत का और मातम का मंजर दिखाया है। लगातार बढ़रही मरीजों की संख्या चिंता का विषय है। कोरोना पर काबू पाने के लिए इस समय कईराज्यों ने लॉकडाउन कर रखा है। कईपाबंदियां भी राज्यों ने इम्पोज कर रखी है जिससे कोरोना वायरस पर नियंत्रण किया जा सके। लॉकडाउन के कारण आज पहली बार इस महीने में कोरोना के नए मरीजों की संख्या मेंकुछ कमी देखने को मिली। अब पश्चिम बंगाल को भी कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए फिर से सत्ता पर काबिज हुई मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने 16 से 30 मई तक राज्य में पूर्ण लॉकडाउन पूर्णलॉकडाउन का एलान किया है। बता दें कि ममता बनर्जी के छोटे भाई का भी कोरोना के चलतेआज निधन हो गया। ममता बनर्जी के छोटे भाई असीम बनर्जी का कोरोना संक्रमण के कारण इलाज चल रहा था लेकिन वह जिंदगी की जंग कोरोना से हार गए और उन्होंने शनिवार सुबह आखिरी सांस ली। कोलकाता के मेडिका सुपरस्पेशिलिटी अस्पताल के चेयरमैन डॉ. आलोक रॉय ने इस बात की जानकारी दी। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार ममता बनर्जी केभाई असीम बनर्जी का का अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकाल के अंतर्गत किया जाएगा। जानकारी मिल रही है कि ममता बनर्जी के छोटे भाई असीम बनर्जीलगभग एक महीने से कोरोना सेसंक्रमित थे और उनका इलाज कोलकाता के मेडिका सुपरस्पेशिलिटी अस्पताल मेंचल रहा था। आज सुबह असीम की तबीयत बिगड़ी और उनकी मौत हो गई। बता दें कि देश में कोरोना का कहर अभी भी जारी है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 3.23 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं और 3890 मरीजों ने इस खतरनाक वायरस के आगे दम तोड़ दिया है।