Lady Doctor Rape & Murder Case, (आज समाज), कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता के अस्पताल में डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या मामले की की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा, ऐसे कृत्यों की केवल एक ही सजा है- फांसी पर लटकाना। बता दें कि कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में ट्रेनी लेडी डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद बेरहमी से हत्या कर दी गई है। इस पर कोलकाता व बंगाल में अन्य कई जगहों पर अब भी बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं।
बीजेपी ने आज बंगाल बंद बुलाया है। इस सीएम ममता बनर्जी ने तृणमूल छात्र परिषद के 27वें स्थापना दिवस पर आरजी कर अस्पताल बलात्कार-हत्या मामले को लेकर बड़े दावे किए। उन्होंने कहा, हमने आज का दिन आरजी कर डॉक्टर को समर्पित किया है। हम न्याय चाहते हैं, लेकिन बीजेपी ने आज बंद का आह्वान किया है, क्योंकि ये लोग न्याय नहीं चाहते, वे केवल बंगाल को बदनाम करना चाहते हैं। ममता ने कहा कि हम इस बंद का समर्थन नहीं करते।
सीएम ममता ने कहा, आरजी कर महिला डॉक्टर दुष्कर्म-हत्या मामले की जांच 16 दिन से सीबीआई कर रही है और उम्मीद है जल्द सच सामने आएगा। उन्होंने कहा, अगले हफ्ते हम विधानसभा सत्र बुलाएंगे और दुष्कर्मियों के लिए मृत्युदंड सुनिश्चित करने के मकसद से 10 दिन के भीतर एक विधेयक पारित करेंगे। सीएम ने कहा, हम इस विधेयक को राज्यपाल के पास भेजेंगे। यदि वह इसे पारित नहीं करते हैं, तो हम राजभवन के बाहर धरना देंगे। यह विधेयक पारित होना ही चाहिए और वह इस बार जवाबदेही से बच नहीं सकते।
मुख्यमंत्री ने जनता से न्याय सुनिश्चित करने के लिए अदालत में बीजेपी का मुकाबला करने की अपील की है। उन्होंने कहा, मैं वकीलों से कहूंगी कि अदालत में बीजेपी को मत छोड़ो। यह सुनिश्चित करें कि लोगों को अदालत में न्याय मिले। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, कि बंद क्यों? उन्होंने बीजेपी पर टीएमसीपी की रैली को विफल करने की कोशिश करने का आरोप लगाया। कहा कि आज हमारे बच्चे जो रैली में आ रहे थे, उन्हें रोकने की कोशिश की गई। बंद बुलाकर ट्रेनों को रोका गया।
पश्चिम बंगाल तृणमूल कांग्रेस की छात्र शाखा तृणमूल छात्र परिषद के 27वें स्थापना दिवस पर अभिषेक बनर्जी ने कहा कि अगर केंद्र सरकार अगले 3-4 महीनों में महिलाओं के खिलाफ अपराधों से संबंधित समयबद्ध कानून पारित नहीं करती है, तो तृणमूल कांग्रेस दिल्ली में बड़ा आंदोलन करेगी।
Sapna Choudhary Dance: हरियाणवी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी ने एक बार फिर स्टेज पर ऐसा…
US President-elect Donald Trump, (आज समाज), वाशिंगटन: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी समयानुसार…
हरियाणा के बिजली मंत्री बोले- मुझे पूरा भरोसा है कि हिमाचल पुलिस की जांच में…
Haryana New Airport: हरियाणा में डोमेस्टिक एयरपोर्ट का सपना अब हकीकत बनने जा रहा है।…
मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर संगठन से जुड़े विषयों पर की चर्चा Kaithal News…
Rajouri Mysterious Disease, (आज समाज), जम्मू: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में रहस्यमयी बीमारी लगातार कहर…