CM Mamata Banerjee: दुष्कर्म और हत्या जैसे जघन्य अपराधों पर बनें कड़ा कानून, मिले सख्त सजा

0
314
CM Mamata Banerjee दुष्कर्म व हत्या जैसे जघन्य अपराधों पर बनें कड़ा कानून, मिले सख्त सजा
CM Mamata Banerjee : दुष्कर्म व हत्या जैसे जघन्य अपराधों पर बनें कड़ा कानून, मिले सख्त सजा

Mamata Banerjee Writes To PM Modi, (आज समाज), कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दुष्कर्म और हत्या के जघन्य अपराधों पर कड़े कानून और सजा व एक निश्चित समय सीमा में ऐसे मामलों के निपटारे की मांग की है। बता दें कि इससे पहले भी ममता बनर्जी ऐसे मामले में सुख्त एक्शन के लिए पीएम को पत्र लिख चुकी हैं।

पीएम की तरफ से नहीं कोई जवाब

ममता ने अब वाले लेटर में ममता ने लिखा, आपको (पीएम मोदी) 22 अगस्त को भी एक पत्र लिखा था और उसमें मैंने दुष्कर्म की घटनाओं पर कड़े केंद्रीय कानून बनाने और ऐसे अपराध में शामिल अपराधियों को कड़ी सजा देने की जरूरत के बारे में बताया गया था। पश्चिम बंगाल की सीएम ने कहा, ऐसे संवेदनशील मुद्दे पर आपकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला। ममता ने इसे लेकर पर निराशा जताई। उन्होंने कहा, आपके जवाब की जगह केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय से एक सामान्य जवाब मिला, जो मामले की गंभीरता को देखते हुए नाकाफी है।

डॉक्टर को समर्पित किया था स्थापना दिवस

ममता बनर्जी ने इससे पहले तृणमूल छात्र परिषद के 27वें स्थापना दिवस को कोलकाता स्थित सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की दिवंगत लेडी डॉक्टर को समर्पित किया था। गौरतलब है कि अस्पताल के अंदर एक दरिंदे ने ट्रेनी लेडी डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी है जिस पर बंगाल से लेकर पूरे देश में बवाल हो चुका है। हत्याकांड को लेकर पश्चिम बंगाल में अब भी विरोध प्रदर्शन जारी हैं।

केंद्रीय जांच एजेंसी कर रही जांच

सीएम ममता ने कहा था कि महिला डॉक्टर दुष्कर्म-हत्या मामले की जांच कई दिनों से केंद्रीय जांच एजेंसी कर रही है। कहां है न्याय? कहां तक पहुंची जांच? ममता ने कहा कि ऐसे कृत्यों की केवल एक ही सजा है- फांसी पर लटकाना। उन्होंने यह भी कहा है कि हम विधानसभा सत्र बुलाएंगे और दुष्कर्मियों के लिए मृत्युदंड सुनिश्चित करने के लिए 10 दिन में एक विधेयक पारित करेंगे। हम इस विधेयक को राज्यपाल के पास भेजेंगे। अगर वह इसे पारित नहीं करते हैं, तो हम राजभवन के बाहर धरना देंगे।

9 अगस्त को मिला था डाक्टर का शव

दरअसल, 9 अगस्त की सुबह आरजी कर मेडिकल कॉलेज में चौथी मंजिल पर बने सेमिनार हॉल में डॉक्टर का अर्धनग्न अवस्था में शव मिला था। शव के पास उसका मोबाइल और लैपटॉप बरामद किया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई।