CM Maharashtra and PM meeting: सीएम महाराष्ट्र और पीएम की मुलाकात

0
305

नई दिल्ली। महाराष्ट्र मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरेंने आज पीएम मोदी से मुलाकात की। उनके साथ इस मौके पर राज्य के उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री भी उपस्थित थे। बैठक समाप्त होने के बाद महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि प्रधानमंत्री ने हमारी सभी बातोंको गंभीरता से सुना। ठाकरे ने जानकारी दी कि मराठा आरक्षण, जीएसटी समेत कई संवदेनशील मुद्दों पर हमारी वार्ता हुई। बता दें कि पीएम और महाराष्ट्र सीएम की यह दूसरी मुलाकात है। अपनी बैठक के बाद सीएम उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री के साथ हुई वार्ता के बारे मीडिया को जानकारी दी। पीएम मोदी के साथ मराठा आरक्षण, राजनीतिक आरक्षण, मेट्रो शेड, जीएसटी कलेक्शन, फसल बीमा और चक्रवात से हुए नुकसान समेत 12 आवश्यक मुद्दों पर चर्चा हुई और पीएम ने हमारी सभी बातों को गंभीरता से सुना। सूत्रों की ओर से मिली जानकारी अनुसार, पीएम मोदी और मुख्यमंत्री के बीच कुछ समय के लिए वन टू वन मुलाकात हुई। बताया जा रहा है कि इन दोनों नेताओं की व्यक्तिगत मुलाकात तकरीबन 10 मिनट की रही। पीएम मोदी और उद्धव ठाकरे की मुलाकात के दौरान अजीत पवार और अशोक चव्हाण भी मौजूद रहे।