Delhi Breaking News : दिल्ली की महिलाओं के लिए सीएम ने की विशेष घोषणा

0
117
Delhi Breaking News : दिल्ली की महिलाओं के लिए सीएम ने की विशेष घोषणा
Delhi Breaking News : दिल्ली की महिलाओं के लिए सीएम ने की विशेष घोषणा

कहा, बसों में ज्यादा से ज्यादा यात्रा करें महिलाएं, महिला यात्री के लिए बस न राकी तो होगी सख्त कार्रवाई

शिकायत मिलने पर ड्राइवर और कंडक्टर होंगे सस्पेंड

Delhi Breaking News (आज समाज), नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में महिलाओं के लिए विशेष घोषणा करते हुए सीएम आतिशी ने कहा कि दिल्ली की महिलाओं को हर सुविधा देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि महिलाएं जब भी घर से बाहर निकलें वे सफर के लिए सरकारी बस का प्रयोग करें। सरकारी बसों में यात्रा सुगम, सुरक्षित और किफायती होती है।

उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिल्ली परिवहन विभाग के कर्चमारियों पर जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि दल्ली के अलग-अलग हिस्सों से महिलाओं की शिकायत आ रही थी कि दिल्ली परिवहन की बस अकसर महिलाओं को देखकर नहीं रोकते हैं। मैं दिल्ली की महिलाओं से कहना चाहती हूं कि वो बसों में अधिक से अधिक यात्रा करें, उसके लिए दिल्ली सरकार प्रतिबद्ध है।

महिला यात्रियों के लिए बस न रोकी तो भुगतने होंगे परिणाम

दिल्ली सीएम ने कहा कि हमने दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग की ओर से ये आदेश निकलवाया है और कड़े निर्देश दिए गए हैं कि अगर कोई भी महिलाओं के लिए बस न रोकता हुआ पाया गया तो उस पर कार्रवाई होगी और ड्राइवर कंडक्टर को सस्पेंड किया जाएगा।

सीएम आतिशी ने कहा कि डीटीसी और क्लस्टर बसों के ड्राइवरों और कंडक्टरों को सस्पेंड कर दिया जाएगा, अगर वे वहां इंतजार कर रही महिला यात्रियों को बस में बैठाए बिना आगे बढ़ते पाए गए। मुख्यमंत्री ने दिल्ली की महिलाओं से ऐसी बसों की तस्वीरें क्लिक करने और उन्हें सोशल मीडिया पर डालने को कहा ताकि दोषी ड्राइवरों और कंडक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके।

ये भी पढ़ें : Delhi Political News : भाजपा नेता लोगों को बांट रहे पैसे : आतिशी

ये भी पढ़ें : Delhi Weather Update : आज और कल दिल्ली वासियों को सताएगी सर्दी