- अनुमानित 21 करोड़ 8 लाख 56 हजार रूपये की राशि से होंगी मुकम्मल
प्रवीण वालिया, करनाल :
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को करनाल जिला की जिन 10 परियोजनाओं का वच्र्अुल उद्घाटन एवं शिलान्यास किया, उनमें स्मार्ट सिटी लिमिटेड के 21 करोड़ 8 लाख 56 हजार रूपये की अनुमानित लागत के 3 प्रोजेक्ट का शिलान्यास भी शामिल है । उपायुक्त करनाल एवं केएससीएल के सीईओ अनीश यादव ने इनकी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तीनो परियोजनाओं का वर्क ऑर्डर हो चुका है और ड्राईंग को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उम्मीद है कि एक सप्ताह बाद इनके निर्माण का काम शुरू हो जाएगा, निर्माण का जिम्मा एचएसवीपी को दिया गया है।
भूतल के ऊपर दो मंजिला भवन निर्माण डिजाईन किया गया
सैक्टर-32 में बनेगा वृद्ध आश्रम- उपायुक्त ने बताया कि शहर के सैक्टर-32 में 126 बिस्तरों वाला वृद्ध आश्रम बनाया जाएगा। वृद्ध आश्रम की अवधारणा का मूल विचार बुजुर्ग लोगों को एक आरामदायक वातावरण के साथ सभी सुविधाएं देना है। इसके डिजाईन की जानकारी देते उन्होंने बताया कि इसमें डबल बैड, चार बैड और छ: बैड के कमरे, वाशरूम और व्हीलचेयर की सुविधाओं से युक्त बनाए जाएंगे। सुरक्षा उद्देश्यों के लिए एक गार्ड रूम तथा साईनेज और प्रकाश व्यवस्था के साथ एक गेट भी प्रस्तावित किया गया है। उपायुक्त ने बताया कि इसमें योगा डैक के साथ बाहरी लैंड स्केपिंग, बैठने का मंडप, मूर्तिकला, बाउंडरी पर पौधारोपण, चलने-फिरने के रास्ते, छोटी कार्यशाला और कार्यक्रम आयोजित करने के लिए टैरिस गार्डन का प्रावधान रहेगा। भूतल के ऊपर दो मंजिला भवन निर्माण डिजाईन किया गया है। प्रत्येक मंजिल पर केयर टेकर का कमरा होगा। एक चिकित्सा कक्ष, टीवी कमरा, भोजन कक्ष और रसोई भी होंगी। बेसमेंट एरिया 550 वर्गमीटर का रहेगा, जिसमें बहुउद्देशीय हाल, इकठ्ठे होकर बतियाने की सुविधा, जलवायु कारक को ध्यान में रखते हुए डिजाईन में ईंट-जालियों के उजागर का संयोजन रहेगा। प्रत्येक मंजिल पर बैठने की जगह, लैंड स्केपिंग, इंडोर गेम की जगहें और वाशिंग मशीन के साथ धुलाई क्षेत्र की योजना भी बनाई गई है।
ध्वनि और वायु प्रदूषण को नियंत्रित करती सैक्टर-5 ग्रीन बैल्ट का होगा विकास- उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि शहर के सैक्टर-5 की ग्रीन बैल्ट में पर्याप्त संख्या में पेड़ हैं, जो शहरी स्तर पर ध्वनि और वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने में मदद करते हैं। यह हरित पट्टियां आस-पास के क्षेत्र के लिए पड़ौस के पार्क हैं और अंतरिक्ष के भीतर अपनी जैव विविधता बनाते हैं। इस परियोजना को विकसित करने के पीछे पारिस्थितकी तथा मनोरंजन गतिविधियों के बीच संतुलन और सामंजस्य बनाए रखना है, साथ ही शहर के निवासियों के लिए बुनियादे ढांचे में सुधार करके रिक्त स्थान का बेहतर उपयोग करना है।
प्रोजेक्ट के प्रस्तावित डिजाईन की जानकारी देते उन्होंने बताया कि हरित पट्टी से पार्क की दृश्य और भौतिक कनैक्टिविटी को बढ़ाया जाएगा। इसके गेटों से उपयुक्त एंट्री और दिशात्मक संकेत के साथ इसकी सैक्टर रोड के साथ पहुंच में सुधार करना है। प्रपोजल में बाहरी गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए कनैक्टिंग पाथ-वे, बैठने की जगहें, टॉट-लॉट यानि बच्चों के खेलने के झूले जैसे कम्पोनेंट शामिल किए गए हैं। किसी भी मौजूदा सुविधा जैसे पेड़, बैंच व गैजिबो आदि से कोई छेड़-छाड़ नहीं होगी। पार्क में पोस्ट लाईटों से दिन का उजाला समाप्त होने के बाद भ्रमण करने वालों को सुरक्षा मुहैया होगी। यह प्रोजेक्ट 59 लाख 55 हजार रूपये की अनुमानित लागत से मुकम्मल होगा।
छात्रों के लिए डिजिटल लाईब्रेरी का प्रावधान
सामुदायिक केन्द्र व पुस्तकालय निर्माण की दी जानकारी- उपायुक्त एवं केएससीएल के सीईओ अनीश यादव ने बताया कि शहर के सैक्टर-33 में सामुदायिक केन्द्र और पुस्तकालय भवन विकसित किया जाना है। संरचना के अनुसार पुस्तकालय के लिए भूतल पर दो मंजिल और सामुदयिक केन्द्र के लिए भूतल पर एक मंजिल का निर्माण किया जाएगा। सामुदायिक केन्द्र में बहुउद्देशीय हाल, दर्शकों के लिए गैलरी के साथ एक बैडमिंटन हाल का प्रावधान रहेगा। जबकि पुस्तकालय भवन में भूतल पर हरित कक्ष एवं शौचालय बनाए जाएंगे। पुस्तकालय लगभग 100 उपयोगकर्ताओं के लिए रहेगा। इसमें छात्रों के लिए डिजिटल लाईब्रेरी का प्रावधान होगा, जिससे उन्हें विभिन्न ऑनलाईन परिक्षाओं की तैयारी के लिए लाभ मिलेगा। कौशल विकास केन्द्र, ऑडियो-विडियो रूम और एक अलग कम्प्यूटर कक्ष का प्रावधान भी रहेगा। पुस्तकालय के स्टोर रूम में रिकॉर्ड रखा जाएगा। कैफे स्थान और सम्मेलन कक्ष का पट्टे पर देकर सरकार के लिए राजस्व सृजित का रूत्रोत बनाने की योजना है। चारदीवारी के पास बाढ़ के साथ पौधारोपण भी किया जाएगा। सुरक्षा उद्देश्यों के लिए गार्डरूम, साईनेज और प्रकाश व्यवस्था के लिए एक गेट भी इस प्रोजेक्ट में प्रस्तावित किया गया है। यह प्रोजेक्ट अनुमानित 11 करोड़ 19 लाख रूपये की लागत से मुकम्मल होगा।
विभाग संगठन मंत्री राकेश हथो, जिला मीडिया प्रभारी आदित्य व इकाई अध्यक्ष दीपक और परिषद सदस्य उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : सीएम ने वीसी जरिए जिला को दी 425 करोड की सौगात
ये भी पढ़ें : कोहरे के दौरान सावधानी बरतने की अपील
ये भी पढ़ें : नए साल के उपलक्ष में ओपन शैल्टर होम पटीकरा में कार्यक्रम आयोजित