CM Kejriwal sent invitation to PM Modi for swearing in ceremony: सीएम केजरीवाल ने भेजा पीएम मोदी को भेजा शपथ ग्रहण समारोह का न्यौता

0
246

नई दिल्ली। दिल्ली जीतने के बाद अरविंद केजरीवाल एक बार फिर से सीएम पद की शपथ लेने वाले हैं। दिल्ली के रामलीला मैदान में 16 फरवरी को उनकी ताजपोशी होगी। लेकिन केजरीवाल ने अपने शपथ ग्रहण समारोह को मोदी विरोध मंच बनने नहीं दिया है। केजरीवाल ने केवल दिल्ली की जनता को अपने शपथ ग्रहण समारोह में आने का निमंत्रण भेजा है। इसी के साथ आज मुख्यमंत्री केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी अपने शपथ ग्रहण समारोह का न्यौता भेजा। बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनावों के दौरा आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच खूब जुबानी जंग हुई। भाजपा के नेताओं ने तो केजरीवाल को आतंकवादी तक कह दिया था। जिसके उत्तर में सीएम केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली की जनता इसका जवाब देगी और आम आदमी पार्टी ने 62 सीटें जीत कर दिल्ली चुनाव में अपना परचम लहराया है। अब आम आदमी पार्टी तीसरी बार दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है। बता दें कि पार्टी के नेता गोपाल राय ने कहा था कि आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह में किसी मुख्यमंत्री या अन्य राज्यों के नेताओं को आमंत्रित नहीं किया जाएगा, बल्कि सिर्फ दिल्ली के लोगों को आमंत्रित किया जाएगा।