नई दिल्ली। आज सीएम केजरीवाल ने नजफगढ़ के लोगों को दिल्ली मेट्रो का तोहफा दिया। नजफगढ़ को द्वारका से जोड़ने वाले ग्रे लाइन कॉरिडोर का उद्धाटन केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, सीएम केजरीवाल ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस ग्रे लाइन का फायदा करीब 50 हजार मुसाफिरों को मिलेगा। ग्रे लाइन मेट्रो चलने से सड़क पर भी वाहनों का दबाव कम होगा। उद्धाटन सुबह 11 बजे के बाद बाराखंभा रोड स्थित मेट्रो भवन में हुआ। इस मौके पर दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत भी मौजूद रहे। शाम करीब पांच बजे से कॉरीडोर पर मेट्रो अपने मुसाफिरों को लेकर ग्रे लाइन पर दौड़ने लगी। करीब 4.295 किमी लंबी ग्रे लाइन पर नजफगढ़, नंगली और द्वारका मेट्रो स्टेशन हैं। इसमें द्वारका मेट्रो स्टेशन इंटरचेंज के तौर पर इस्तेमाल होगा। द्वारका और नंगली मेट्रो स्टेशन एलिवेटेड व नजफगढ़ स्टेशन अंडरग्राउंड है। मेट्रों चलने के बाद नजफगढ़ से नोएडा या गाजियाबाद जाने वाले यात्री द्वारका मेट्रो स्टेशन पर ब्लू लाइन की मेट्रो से अपनी मंजिल तक पहुंचेंगे। इसका फायदा नंगली, मितराऊ कला समेत छह-सात गांवों के लोगों को मिलेगा।