CM Jairam Thakur said before the investors meet, the public stood together and cooperated: इन्वेस्टर्स मीट से पहले बोले सीएम जयराम ठाकुर, जनता ने साथ खड़े होकर सहयोग किया

0
387

धर्मशाला। हम पौने दो वर्षों में लोगों का दिल जीतने में कामयाब हुए हैं। अब प्राइवेट सेक्टर से भी विकास बढ़ सकता है, क्योंकि आज तक जहां भी ऐसा हुआ है उस राज्य में विकास हुआ है। गगल एयरपोर्ट विस्तार के लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य इन्वेस्टर्स मीट के बाद शुरू कर दिया जाएगा।
ये जानकारी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने धर्मशाला में पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी। उन्होंने कहा कि इस दौरान कई दौर परीक्षा के भी आए, जनता ने साथ खड़े होकर हमारा सहयोग किया। उन्होंने कहा कि धर्मशाला उपचुनाव में जनता ने नौजवान को जीताकर विधानसभा भेजने के लिए मैं यहां की जनता का धन्यवाद करना चाहता हूं।
जयराम ने ये भी कहा कि जिस भी प्रदेश में निजी क्षेत्र ने निवेश किया, वहां विकास को एक नई गति मिली है। हमने हिमाचल प्रदेश में भी उसी नजरिए से निजी क्षेत्र के सहयोग से विकास का रास्ता चुना है। उसी का नतीजा है कि आज यहां ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट होने जा रही हैं। उनके साथ उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर व धर्मशाला से विधायक विशाल नैहरिया भी मौजूद थे। इसके अलावा मुख्य सचिव डॉ श्रीकांत बाल्दी भी मौजूद रहे। सीएम ने कहा निवेशकों का दिल जीतना आसान नही, लेकिन बाकी राज्यों की तुलना में यहां बहुत कुछ है। हम कई स्थानों में पहले स्थान पर हैं। पर्यावरण में दूसरे, हेल्थ में तीसरे, उद्यमियता में हम चैथे स्थान पर हैं। फोरलेन व एनएच के काम चल रहे हैं। इतने आगे होने के बावजूद और आगे बढ़ने की सोची है। जब बाकी राज्य कर सकते हैं तो हम क्यों नहीं। मोदी और शाह ने समय दिया गर्व की बात है। हमने देश भर में रोड शो किए, जिसमें बहुत अच्छा रिस्पांस रहा। हमने कुछ नीतियों में बदलाव किया है, इंडस्ट्री पॉलिसी 2019, टूरिज्म, फिल्म, पॉवर, आयुष और आईटी पॉलिसी में बदलाव किया है। जिसमें आज दिन तक काम नहीं हुआ। दुबई, जर्मनी, नीदरलैंड सहित अन्य देशों से 1710 निवेशक आ रहे हैं। इनमें विदेशी 200 हैं, जिनमें वियतनाम के 28, रूस 11, यूएस 6, जर्मनी 2, मलेशिया 14 निवेशक शामिल हैं। इसके अलावा 12 देशों के राजदूत भी आएंगे। टूरिज्म में अब तक 192 एमओयू साइन हुए हैं, जिसमें 15000 करोड़ का निवेश होगा। इसके अलावा पॉवर में 15 एमओयू से 2712 करोड़, हाउसिंग में 42 एमओयू से 12270 करोड़ और इंड्रस्ट्री में 207 एमओयू से 13682 करोड़ निवेश होगा।