CM Jai Ram Thakur Campaigns for BJP Candidate
जगदीश, नवांशहर
CM Jai Ram Thakur Campaigns for BJP Candidate : हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गढ़शंकर विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार निमीषा मेहता के लिए चुनाव प्रचार किया। गौरतलब है कि गढ़शंकर विधानसभा सीट से हिमाचल प्रदेश का एरिया सटा हुआ है। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बीनेवाल में आयोजित भाजपा की एक नुक्कड़ बैठक में संबोधित करते हुए लोगों से कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार समरसता तथा समाजवाद का नाम है ।
नमिशा मेहता को वोट देकर जताने की वोटों से अपील की
भाजपा सरकार पंजाब में नया राजनीतिक हस्ताक्षर है तथा वह पंजाब के विकास को नई बुलंदियों पर लेकर जाएगा, अगर पंजाब के लोग भाजपा का साथ देंगे। (Himachal Pradesh CM Jai Ram Thakur Campaigns for BJP Candidate) उन्होंने गढ़शंकर विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार नमिशा मेहता को वोट देकर जताने की वोटों से अपील की। इस मौके पर उनके साथ पूर्व सांसद व भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना, संजीव भारद्वाज ,हरविन्द्र राणा ,साँसों छत्तीसगढ़ संतोष सिंह, मोनिका सिंह तथा भाजपा के कार्यकत्र्ता मौजूद है ।
CM Jai Ram Thakur Campaigns for BJP Candidate
Connect With Us : Twitter Facebook