Himachal News : सीएम कर रहे हिमाचल के हितों से खिलवाड़ : जयराम ठाकुर

0
40
सीएम कर रहे हिमाचल के हितों से खिलवाड़ : जयराम ठाकुर
सीएम कर रहे हिमाचल के हितों से खिलवाड़ : जयराम ठाकुर
कहा, राजनीति से प्रेरित फैसलों से प्रदेश का नुकसान कर रहे हैं सुखविंदर सिंह सुक्खू
Himachal News (आज समाज)शिमला। पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने शिमला में कहा कि सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार करना प्रदेश के हितों के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने कहा कि विकास के मामलों में इस तरह से राजनीति करना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि राजनीति से प्रेरित होकर मुख्यमंत्री प्रदेश के हितों की अनदेखी कर रहे हैं।
जयराम ठाकुर ने शनिवार को यहां मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि नीति आयोग की बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री ने की‌। इसमें वित्त मंत्री समेत कई महत्वपूर्ण विभागों के मंत्री शामिल थे। उन्होंने कहा कि जिस बैठक में जाकर मुख्यमंत्री प्रदेश के हितों के लिए अधिक से अधिक वित्तीय सहायता और परियोजनाओं को दिए जाने के संबंध में केंद्र सरकार के सामने अपनी मांगे रख सकते थे, उस मौक़े को उन्होंने राजनीति की भेंट चढ़ा दिया।
मुख्यमंत्री द्वारा ऐसी महत्वपूर्ण मीटिंग का राजनीति से प्रेरित होकर बहिष्कार करना प्रदेश के हित में नहीं है। उन्होंने कहा कि इस तरह की राजनीति हमेशा प्रदेश के विकास के लिए हानिकारक होती है। प्रदेश के हितों से समझौता करके राजनीति नहीं की जा सकती है। नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार करने के फैसले की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। कांग्रेस हाई कमान द्वारा नीति आयोग की महत्वपूर्ण मीटिंग को बॉयकॉट करने के निर्देश देना निराशाजनक है।