Himachal News : प्रदेश की जनता को भ्रमित कर रहे सीएम : बिंदल

0
92
Himachal News : प्रदेश की जनता को भ्रमित कर रहे सीएम : बिंदल
Himachal News : प्रदेश की जनता को भ्रमित कर रहे सीएम : बिंदल

कहा, सीएम विधानसभा के अंदर कुछ बयान करते हैं और विधानसभा के बाहर कुछ और

Himachal News (आज समाज), धर्मशाला। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू पर प्रदेश के लोगों को धोखा देने का आरोप लगाया है। डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि यह पहली बार है कि किसी प्रदेश के सीएम की बयानबाजी विधानसभा में अलग और जनता के बीच अलग है।

उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले जनता को झूठे वादे करके और सपने दिखाकर सत्ता में आई कांग्रेस अपनी कोई गांरटी पूरी नहीं कर पा रही है। डॉ. बिंदल ने कहा कि एक लाख करोड़ रुपये की गारंटिया देने, 27 हजार करोड़ का ऋण लेने के बावजूद न तो कांग्रेस सरकार गारंटियां पूरी कर पाई और न ही विकास करवा पाई है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार विकास के मामले में पूरी तरह से नाकाम रही है। यह आरोप भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने मंगलवार को धर्मशाला में प्रेसवार्ता में लगाए।

गारंटियां देकर मुकरी प्रदेश सरकार

उन्होंने कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने गारंटियां देकर, मुकरने का नया उदाहरण पूरे देश के सामने सेट कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू विधानसभा के भीतर कुछ और बोलते हैं तथा बाहर कुछ और बोलते हैं।

प्रदेश की आर्थिक स्थिति ठीक न होने का हवाला देकर बिजली की दरें बढ़ाई जा रही हैं, मुफ्त पानी की सुविधा को बंद कर दिया गया, स्टांप डयूटी बढ़ा दी, स्कूल व कार्यालय बंद कर दिए।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि देश व प्रदेश की दिशा सही होनी चाहिए, लेकिन कांग्रेस राज में हिमाचल किस दिशा की ओर जा रहा है, यह किसी से छिपा नहीं है।

आर्थिक तंगहाली में जा चुका राज्य

डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि प्रदेश इस समय से बहुत ज्यादा आर्थिक तंगहाली से गुजर रहा है। यह बात किसी से छुपी नहीं है। फिर भी सीएम प्रदेश की जनता से यह बात बताने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे।

ये भी पढ़ें : Punjab News : युवाओं को हुनरमंद बनाना समय की जरूरत : अमन अरोड़ा

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : किसानों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाना मेरा लक्ष्य : सीएम