केंद्र ने इस वित्त वर्ष के दौरान अब तक प्रदेश को 10351 करोड़ 82 लाख रुपए दिए : शर्मा
Himachal News (आज समाज), शिमला : हिमाचल भाजपा के मीडिया विभाग के प्रभारी एवं विधायक रणधीर शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री के केंद्र सरकार के पास 23 हजार करोड़ रुपए पेंडिंग होने और प्रदेश से भेदभाव करने के बयान पर भी पलटवार किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बोल रहे कि केंद्र आर्थिक दृष्टि से भेदभाव कर रहा है। मुख्यमंत्री का यह कहना सरासर गलत और पूरी तरह निराधार है। रणधीर ने कहा कि प्रदेश की सुक्खू सरकार राज्य की अनुमानित दर से भी बजट मिला था।
राज्य को 2023-24 में केंद्रीय करों में 8478 करोड़ रुपए की हिस्सेदारी अनुमानित थी, जबकि केंद्र ने 9167 करोड़ 23 लाख रुपए दिए हैं। इसी तरह 2024-25 में हिमाचल सरकार को 10124 करोड़ रुपए मिलने का अनुमान था, जबकि केंद्र ने प्रदेश को 10351 करोड़ 82 लाख रुपए दिए है। 2023-24 में 13249 करोड़ रुपए और 2024-25 में 13287 करोड़ रुपए केंद्र ने हिमाचल को दिए हैं।
इस दौरान रणधीर शर्मा ने कहा कि हिमाचल की आर्थिक सेहत फिजूलखर्ची और राज्य के कुप्रबंधन की वजह से बिगड़ रही है। राज्य सरकार इसके लिए केंद्र पर दोष मढ़ कर अपनी कमियों पर पर्दा डालने की कोशिश कर रही है। शर्मा ने कहा कि आज प्रदेश की जनता कांग्रेस के हाथ सत्ता सौंपकर पछता रही है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री लोगों से किए चुनावी वादे पूरे नहीं कर पाए तो अब नए-नए बहाने बना रहे हैं। शर्मा ने कहा कि प्रदेश की जनता ने भूतकाल में ऐसे हालात कभी नहीं देखे जो अब देख रही है। रणधीर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भी वामपंथियों की तरह ऐसे प्रवासी लोगों को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने सर्वदलीय मीटिंग के बाद अब तक एक भी कदम इस गंभीर मसले को सुलझाने के लिए नहीं उठाया गया है।
ये भी पढ़ें : Himachal News : अग्रिपथ योजना भर्ती वर्ष 2024-25 के परिणाम घोषित
ये भी पढ़ें : Himachal News : प्रदेश के औद्योगिक उपभोक्ताओं को झटका
Ration card e-KYC : सरकार देश में वंचित और जरूरतमंद व्यक्तियों को किफायती दामों पर…
मां की रस्म पगड़ी पर श्री श्याम गौ सेवा धाम में भेंट की ई रिक्शा…
मार्च माह में परीक्षाओं के दौरान चुनाव करवाना प्रशासन व सरकार के लिए बन सकता…
भ्रष्ट पटवारियों की सूची रद्द किए जाने की मांग को लेकर, डीसी को सौंपा ज्ञापन…
हटाए गए कर्मियों को वापस काम पर लेने की मांग (Jind News) जींद। सोमवार को…
निरंकारी सत्संग भवन में पहुंच श्रद्धालुओं को दिया आर्शीवाद (Jind News) जींद। सतगुरु माता सुदीक्षा…