Punjab CM News (आज समाज), चंडीगढ़ : प्रदेश सरकार ने अपना वादा पूरा करते हुए आज पेरिस ओलंपिक पदक विजेता खिलाड़ियों का सम्मान किया। प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन सीएम की अध्यक्षता में सेक्टर-26 में किया गया। कार्यक्रम में राज्य सरकार की तरफ से कुल 9.35 करोड़ रुपये की राशि खिलाड़ियों को जारी की गई। कार्यक्रम के दौरान पंजाब के सभी 10 हॉकी खिलाड़ी मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ मंच पर बैठे हुए थे।
सीएम मान की कुर्सी खिलाड़ियों के बीचों-बीच लगाई गई थी। इस दौरान सीएम भगवंत मान की तरफ से कांस्य पदक विजेता हॉकी टीम के खिलाड़ियों को एक-एक करोड़ रुपये की इनामी राशि देकर उनको सम्मानित किया है। साथ ही ओलंपिक में हिस्से लेने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को 15-15 लाख रुपये की राशि के चेक दिए गए।
खेलों में प्रदेश की पुरानी शान करेंगे बहाल
इस अवसर पर सीएम ने कहा कि उनको गर्व है कि ओलंपिक पदक विजेता हॉकी टीम में प्रदेश के 10 खिलाड़ी शामिल है। मान ने कहा कि प्रदेश में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है और उनकी सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने में कोई कमी नहीं छोड़ रही। उन्होंने कहा कि उनका एक ही मकसद है कि प्रदेश खेल के क्षेत्र में अपनी पुरानी शान फिर से बहाल करे। हमारे खिलाड़ी राष्टÑीय और अंतरराष्टÑीय स्तर पर अधिक से अधिक पदक जीतकर देश का नाम रोशन करें।