CM Himanta Biswa Sarma: असम पुलिस ने पांच बांग्लादेशी घुसपैठियों को वापस खदेड़ा

0
280
CM Himanta Biswa Sarma असम पुलिस ने पांच बांग्लादेशी घुसपैठियों को वापस खदेड़ा
CM Himanta Biswa Sarma : असम पुलिस ने पांच बांग्लादेशी घुसपैठियों को वापस खदेड़ा

Assam Bangladeshi Intruders, (आज समाज), गुवाहाटी:असम पुलिस ने आज पांच बांग्लादेशी घुसपैठियों को वापस खदेड़ दिया। इसके बाद इस महीने अब तक बांग्लादेश वापस भेजे गए घुसपैठियों की संख्या 15 हो गई है। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने यह जानकारी दी। उन्होनें सोशल मीडिया मंच एक्स पर साझा किए पोस्ट में लिखा, ‘अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ कड़ी निगरानी जारी है और असम पुलिस ने आज सुबह पांच अवैध घुसपैठियों को पकड़ा और वापस खदेड़ दिया।

पांच घुसपैठियों की पहचान

सीएम सरमा ने बताया कि घुसपैठियों की पहचान मस्तबिस रहमान, अस्मा बीबी, अबानी सद्दार, लीमा सद्दार और सुमाया अख्तर के रूप में हुई है। उन्होंने पहले एक्स पर बताया कि पिछले सप्ताह दो दिनों में प्रदेश पुलिस ने अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने की कोशिश करते हुए 10 और बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा और वापस खदेड़ा दिया।

बांग्लादेश में हिंसा के बाद 50 बांग्लादेशी घुसपैठिये खदेड़े

असम सीएम ने इससे पहले दावा किया था कि बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता और हिंसा के बाद से अगस्त के अंत तक करीब 50 बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़कर वापस भेजा गया है। बता दें कि बांग्लादेश में उथल-पुथल के बाद बीएसएफ ने उत्तर पूर्व में 1,885 किमी लंबी भारत-बांग्लादेश सीमा पर अपनी चौकसी बढ़ा दी है।

पुलिस महानिदेशक जी पी सिंह

पुलिस महानिदेशक जी पी सिंह ने पहले कहा था कि असम पुलिस भी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हाई अलर्ट बनाए हुए है ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी व्यक्ति अवैध रूप से राज्य में प्रवेश न कर सके। डीजीपी ने कहा था कि बीएसएफ सीमा पर रक्षा की पहली पंक्ति है और दूसरी पंक्ति के रूप में असम पुलिस भी कड़ी निगरानी में है।