CM Himanta Biswa Sarma: असम के मुख्यमंत्री ने चंपई सोरेन से मुलाकात की

0
269
CM Himanta Biswa Sarma असम के मुख्यमंत्री ने चंपई सोरेन से मुलाकात की
CM Himanta Biswa Sarma : असम के मुख्यमंत्री ने चंपई सोरेन से मुलाकात की

CM Sarma Meets Champai Soren, (आज समाज), रांची: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने आज झामुमो के पूर्व नेता चंपई सोरेन से मुलाकात की। बता दें कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन 30 अगस्त को ही बीजेपी में शामिल हुए हैं। सीएम सरमा ने चंपई को असम आने का न्योता भी दिया है। वहीं, उन्होंने नमाज के लिए दिए जाने वाले दो घंटे के ब्रेक को समाप्त करने पर भी बात की।

मुख्यमंत्री सरमा ने कहा, पिछले कल चंपई सोरेन बीजेपी में शामिल हुए इसलिए मैंने सोचा मुझे जाना चाहिए और उन्हें बधाई देनी चाहिए। तभी आज सुबह मैं यहां आया और उनसे बातचीत की। उन्होंने कहा, इस दौरान मैंने उन्हें असम आने व वहां मां कामख्या मंदिर में मत्था टिकाने और मेरे घर भोजन करने के लिए भी आमंत्रित किया है।’

विधानसभा को लेकर तेजस्वी यादव के बयान पर पूछे जाने पर सीएम सरमा ने कहा, कौन क्या बयान दे रहा है, उससे हमारा काम नहीं रुकेगा। हमारा काम सदैव जारी रहेगा। वहीं, झारखंड चुनाव के लिए बीजेपी के सह-प्रभारी ने कहा, मैंने कहा कि यदि झामुमो घुसपैठियों के खिलाफ खड़ा होगा तो हमें साथ मिलकर काम करने में कोई दिक्कत नहीं होगी।

बता दें कि असम विधानसभा में नमाज के लिए दिए जाने वाले दो घंटे के ब्रेक को समाप्त करने के फैसले पर लगातार आलोचना हो रही है, जिस पर सीएम सरमा ने कहा कि हिंदू और मुस्लिम विधायकों ने एक साथ बैठकर सर्वसम्मति से ये फैसला लिया है।

उन्होंने कहा, हमारी विधानसभा के हिंदू और मुस्लिमों ने माला नियम समिति में बैठकर सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि दो घंटे का ब्रेक सही नहीं है। हमें इस अवधि के दौरान भी काम करना चाहिए। यह प्रथा 1937 में शुरू हुई थी और कल से इसे बंद कर दिया गया है। यह सर्वसम्मति से लिया गया निर्णय है। यह केवल मेरा फैसला नहीं है।