फरसे पर लगाकर सरकार के 8 करोड़ के बिल की फूंकी प्रति, नही देंगे 8 आने भी

आज समाज डिजिटल, रोहतक:

नवीन जयहिन्द ने बताया कि यह धर्मयुद्ध की शुरूआत है जिस प्रकार अयोध्या में भगवान राम का मन्दिर बना है उसी प्रकार रोहतक में भी भगवान परशुराम का भव्य मंदिर बनेगा और रविवार 22 मई को उसी जमीन पर परशुराम जयंती मनाई जाएगी। उस जमीन पर स्कूल, कॉलेज व हॉस्पिटल बनाए जाएंगे जिसमे सभी बिरादरी के बच्चे पढ़ेंगे व सबका इलाज होगा। साथ ही जयहिन्द ने सरकार को चेतावनी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री जी 2 दिन के दौरे पर रोहतक आए हुए है। मुख्यमंत्री जी हाथ जोड़ कर ब्राह्मणों की 16 एकड़ जमीन पूरे मान सम्मान के साथ ब्राह्मणों के हवाले करके जाए, अगर मुख्यमंत्री जी ऐसा नही करते है तो ब्राह्मण समाज अपने आप उस जमीन पर कब्जा लेगा।

ब्राह्मणों को कमजोर न समझे सरकार

यह सरकार ब्राह्मणों को कमजोर न समझे अब सरकार के साथ महाभारत होगी। सरकार द्वारा ब्राह्मणों को नोटिस भेजा गया था जिसमे सरकार ने ब्राह्मणो को आठ करोड़ रुपए देकर जमीन वापिस लेने की बात कही गयी थी। जयहिन्द ने उस नोटिस को फरसे पर लगाकर फूंका व अपना विरोध जताया और कहा कि हम वह जमीन लेने के लिए हम आठ आने भी सरकार को नही देंगे। वह जमीन हमारी है। जयहिन्द ने सरकार से कहा कि जो बोर्ड निगम द्वारा उस जमीन पर दोबारा लगवाए गए है उन्हें सरकार जल्द से जल्द वहां से हटा लें वरना यह सरकार के लिए अच्छा नही होगा।

सरकार ने ब्राह्मणों की जमीन पर किया कब्जा

जयहिन्द ने कहा वह जमीन पहरावर (ब्राह्मणों का गांव) की जमीन थी। जो कि गौड़ संस्था को स्कूल, कॉलेज, हॉस्पिटल बनाने के लिए दी गयी थी। लेकिन सरकार द्वारा उस जमीन पर कब्जा कर लिया गया। साथ ही जयहिन्द ने बताया कि ब्राह्मणों को कमजोर समझने की गलती न करे सरकार, 1 इंच भी जमीन सरकार को नही देंगे। अगर सरकार ने जमीन की तरफ आंख उठा कर भी देखा तो उसी जमीन में उल्टा लटकाकर गाड़ देंगे सरकार को। जयहिन्द ने कहा कि इसमें सभी 36 बिरादरियों को न्योता होगा। व परशुराम जयंती 22 मई को हर ब्राह्मण से अपील है के 1 ईंट व 1 फरसा अपने साथ लेकर आएं।

बेरोजगारों के साथ होगा बीजेपी के राज्यकार्यालय का घेराव

जयहिन्द ने कहा कि बेरोजगारी की वजह से नौजवान क्राइम व नशे की ओर अग्रसर हो रहे है। बेरोजगारी ही एक ऐसा मुख्य कारण है जिसकी वजह से नौजवान युवा आत्महत्या कर रहे है। ये आत्महत्या नही सरकार व सिस्टम द्वारा की गई हत्याऐं है। जयहिन्द ने कहा युवाओ को आत्महत्या नही करनी है बल्कि सड़क पर उतर कर सरकार को मारना है। जयहिन्द ने कहा कि सरकार को हर भर्ती का कैलेंडर जारी करना चाहिए जिसमें कब पेपर होगा , कब रिजल्ट आएगा, कब लिस्ट लगेगी आदि सभी उस कैलेंडर में होना चाहिए।

पिछले 3 सालों से फौज की भर्ती नहीं करा रही सरकार

पिछले 3 सालों से फौज की कोई भर्ती नही करा रही सरकार। हरियाणा के 5 लाख युवा भर्ती की तैयारी कर रहे है। पिछले 2 सालों से भर्तियाँ उएळ के नाम से रदद की जा रही है लेकिन अभी तक उएळ की कोई परीक्षा नही ली गयी। युवाओ को उएळ के नाम पर बहकाया जा रहा है व जिनकी परीक्षा ली गयी है उनका रिजल्ट नही निकल गया। हरियाणा पुलिस में 25 हजार कर्मियों की जगह खाली है और जिसकी वजह से प्रशासन अपराध कम करने में नाकामयाब है क्योंकि पुलिस के पास खुद पूरा स्टाफ नही है। हरियाणा पुलिस के 50 हजार उम्मीदवार रिजल्ट के इन्जार में बैठे है। इसलिए सभी उम्मीदवार अपनी बात मनवाने के लिए शनिवार 7 मई को रोहतक के मानसरोवर पार्क में 11 बजे एकत्रित होंगे व बीजेपी के मुख्यकार्यालय का घेराव करेंगे।

हर वर्ग सरकार से नाराज

हर वर्ग सरकार से नाराज है खेड़ी चोकटा में पिछले 1 महीने से किसान धरने पर बैठे है क्योंकि उनको कोज मुआवजा नही दिया जा रहा, खेदड़ में गौशाला के लोग बैठे है क्योंकि उनको गौशाला के लिए पर्याप्त चारा नही दिया जा रहा, जो दिव्यांग है उनका हक खाया जा रहा है, स्वास्थ्य कर्मी जो है वो धरने पर बैठे है। भर्ती निकली नही जा रही जबकि विभागों में 5 लाख पद खाली है। जो टीचर है उनकी भर्ती नही हो रही। एक 10वीं फैल को शिक्षा मंत्री बना रखा है।

10वीं फैल शिक्षा मंत्री बन सकता है तो सरपंच के लिए 10वीं पास क्यो

जयहिन्द ने बताया हरियाणा का शिक्षा मंत्री दसवीं फैल है। मंत्री जी कहते है कि मंत्री बनने के लिए पढ़ा लिखा होना जरूरी नही है, इन बातों का जवाब देते हुए जयहिन्द ने कहा कि ऐसा क्यों है कि जब सरपंच बनने की बात आती है तो 10वीं पास मांगते है तो शिक्षा मंत्री तो पूरे राज्य का प्रतिनिधित्व करता है उनके लिए भी एक शैक्षणिक योग्यता निर्धारित करनी चाहिए। हरियाणा में पचास हजार टीचरो के पद खाली है। इस शिक्षा मंत्री ने हरियाणा की शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद कर रखा है व स्कूलों का भट्टा बैठा रखा है।

ये भी पढ़ें : वर्कशाप का शुभारंभ मुख्यअतिथि के तौर पर उपस्थित कुलपति डॉ. अनिता सक्सेना व निदेशक डॉ.एस.एस. लोहचब ने दीप प्रज्जवलित करके किया Pandit Bhagwat Dayal Sharma University of Health Sciences

ये भी पढ़ें : विद्यार्थियों ने बनाए बिजली-पानी बचाने के विज्ञापन Advertisement For Saving Electricity And Water

Connect With Us: Twitter Facebook