Punjab Breaking News : सीएम ने शुभकरण के परिजनों को सौंपा एक करोड़ का चेक

0
112
सीएम ने शुभकरण के परिजनों को सौंपा एक करोड़ का चेक
सीएम ने शुभकरण के परिजनों को सौंपा एक करोड़ का चेक

Punjab Breaking News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब के युवा किसान शुभकरण की मौत के बाद अब उसके परिवार को पंजाब सरकार ने वित्तीय सहायता दी है। मंगलवार को सीएम आवास पर किसान शुभकरण के परिजनों ने सीएम से मुलाकात की। इस दौरान सीएम ने परिजनों को एक करोड़ रुपए का चेक व सरकार नौकरी का अप्वाइंटमेंट लैटर उनको सौंपा। ज्ञात रहे कि पंजाब-हरियाणा सीमा पर फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी देने वाले कानून की मांग को लेकर प्रदर्शन के दौरान शुभकरण की मौत हुई थी।

घटना 21 फरवरी को घटी थी। किसान संगठनों ने यह दावा किया था कि हरियाणा पुलिस द्वारा चलाई गई गोली लगने से उसकी मौत हो गई। किसान संगठनों व नेताओं ने इस घटना की वीडियो भी साझा की थी। दूसरी तरफ इस मामले में पंचकूला निवासी एडवोकेट उदय प्रताप सिंह ने पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए जांच की मांग की थी। शुभकरण की इसी साल फरवरी में किसान प्रदर्शन के दौरान मौत हुई थी।

न्यायिक कमेटी कर रही जांच

हाईकोर्ट ने 7 मार्च को शुभकरण सिंह की मौत की जांच के लिए एक सेवानिवृत्त हाई कोर्ट के जज की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की थी। 3 सदस्यीय कमेटी की अध्यक्षता पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट की पूर्व जस्टिस जयश्री ठाकुर को सौंपी गई थी। उनके साथ हरियाणा के एडीजीपी अमिताभ सिंह ढिल्लों व पंजाब के एडीजीपी प्रमोद बन को कमेटी का हिस्सा बनाया गया था। कमेटी को जांच करनी थी कि शुभकरण की मौत हरियाणा के क्षेत्राधिकार में हुई थी या पंजाब के क्षेत्र में, मौत का कारण क्या था और किस हथियार का इस्तेमाल किया गया था। इसके साथ ही आंदोलनकारियों पर बल प्रयोग किया गया था क्या वह परिस्थितियों के अनुरूप था या नहीं और शुभकरण की मौत के मुआवजे को लेकर भी कमेटी को फैसला लेना है।

किसान संगठनों ने किया सरकार के फैसले का स्वागत

किसान संगठनों ने पंजाब सरकार द्वारा शुभकरण के परिजनों को दी गई वित्तीय सहायता व सरकारी नौकरी देने का स्वागत करते हुए बताया कि यह किसान शुभकरण की शहादत को सरकार का नमन है। उन्होंने उम्मीद जताई की भविष्य में सरकारें किसानों के हितों के बारे संवेदना से मंथन करेंगी और किसानों की समस्याओं को समझते हुए उन्हें हल करेंगी।