आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के कोरोना वॉलंटियर्स को किटें बांटने की शुरुआत की, जिन्होंने इस महामारी की दूसरी लहर के खिलाफ राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई जंग में बेहद अहम योगदान दिया। इस प्रयास की सांकेतिक शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री ने अपने सरकारी निवास स्थान पर निजी तौर पर 10 वॉलंटियरों को स्पोर्ट्स किटें बांटी। नौजवानों के साथ बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने उनकी तरफ से कोरोना वायरस के और अधिक फैलाव को रोकने के लिए लोगों में स्वास्थ्य संबंधी प्रोटोकॉल और टीकाकरण की महत्ता संबंधी जागरुकता फैलाने हेतु दिए गए योगदान के लिए उनकी सराहना की। राज्य में कोविड के कारण 16 हजार मौतों पर अफसोस जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि नौजवानों द्वारा बड़े स्तर पर खास तौर पर दूसरी लहर के दौरान लोगों को तुरंत इलाज करवाने और टीकाकरण के लिए प्रेरित न किया जाता तो यह संख्या और अधिक भी हो सकती थी। मुख्यमंत्री ने इन वॉलंटियर्स को अमरीका जैसे देशों और कई राज्यों में बढ़ते मामलों के मद्देनजर तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए लोक जागरुकता मुहिम जारी रखने के लिए भी कहा। युवा सेवाएं विभाग के प्रयासों की सराहना करते हुए सीएम ने कहा कि युवाओं को स्पोर्ट्स किटें दिए जाने से उनको बड़े स्तर पर खेल गतिविधियों में शामिल करने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा और उनको खिलाड़ियों से प्रेरणा भी मिलेगी, जिन्होंने हाल ही में टोक्यो में हुई ओलंपिक खेलों में शानदार प्रदर्शन दिखाया।