बाबैन: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व लाडवा से पूर्व विधायक डॉक्टर पवन सैनी दर्जनों गांव में पहुंचकर लोकसभा में मिली जीत के लिए कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया। डॉ पवन सैनी ने कहा कि कार्यकर्ताओं के बल पर हरियाणा में तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है इसमें कोई अतिशयोक्ति नहीं है इस बार पूर्ण बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की हरियाणा में बनेगी। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री नायब सैनी ने जनता के लिए खुशियों का पिटारा खोल दिया है प्रतिदिन जनता के हित में जनकल्याणकारी योजनाएं लागू कर रहे हैं जिससे हरियाणा की जनता में काफी उत्साह है। पवन सैनी गांव मथाना, खैरी, बीड़ मथाना, किशनपुरा, कोलापूर गांव कलाल माजरा, रामपुरा, बीड़ कालवा, डीग, सुनारियां, मंगोली, हमीदपुर में कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
पूर्व विधायक डॉक्टर पवन सैनी ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कुरुक्षेत्र में आयोजित राज्य स्तरीय पंचायती राज एवं सरपंच सम्मेलन में पंचायत प्रतिनिधियों को कई सौगातें देते हुए ऐलान किया इसके अलावा हरियाणा में ओबीसी वर्ग के कल्याण और युवाओं को सरकारी नौकरियों में बड़ा लाभ देने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह ने घोषणाओं का पिटारा खोल दिया। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि हरियाणा में अभी नौकरियों में पिछड़े वर्गों के आरक्षण के अंदर, क्रीमिलेयर की वार्षिक आय सीमा सभी स्रोतों से 6 लाख रुपये है। हरियाणा राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग से विचार उपरांत अब प्रदेश सरकार की नौकरियों में यह क्रिमिलेयर बढ़ाकर 8 लाख रुपये वार्षिक की जाएगी। भारत सरकार की तर्ज पर इस आय में वेतन और कृषि से आय को शामिल नहीं किया जाएगा, जिससे लाखों लोगों को लाभ होगा। इसके अलावा, नौकरियों में पिछड़ा वर्ग-ए और बी के बैगलॉग को प्राथमिकता के आधार पर भरा जाएगा। इसके लिए विशेष भर्ती अभियान चलाने की तैयारी की जा रही है। इस अवसर पर बाबैन मंडल अध्यक्ष जसविंदर सिंह, मंडल महामंत्री रिंकू कश्यप, मंडल अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, गुरु दत्त शर्मा सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.