CM Gave Gift Of Crores to Kaithal मुख्यमंत्री ने कैथल को दी करोड़ों रुपये की सौगात

0
668
Construction Of Oxy Forest in Karnal

CM Gave Gift Of Crores to Kaithal मुख्यमंत्री ने कैथल को दी करोड़ों रुपये की सौगात

  • 24 करोड़ 46 लाख रुपये के विकास कार्यों का किया उद्घाटन

आज समाज डिजिटल, चण्डीगढ 

CM Gave Gift Of Crores to Kaithal : हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कैथल को करोड़ों रुपये की सौगात देते हुए विभिन्न कार्यों का उदघाटन किया। मुख्यमंत्री ने हाबड़ी में 11 करोड़ 10 लाख 50 हजार रुपये से बने इंटरनेशनल साईज सिंथैटिक हॉकी फील्ड ऑफ ग्लोबल कैटेगिरी, 5 करोड़ 23 लाख रुपये की लागत से सेरधा में निर्मित तथा 5 करोड़ 7 लाख रुपये (CM Gave Gift Of Crores to Kaithal) से निर्मित पाबसर के 33-33 केवी के सब स्टेशन के अलावा 1 करोड़ 90 लाख रुपये की धनराशि से निर्मित कोविड-19 पोर्टेबल 100 बिस्तर के अस्पताल का उद्घाटन किया।

33 केवी सब स्टेशनों के शुरू होने से गांव पाबसर

यह पोर्टेबल अस्पताल नागरिक अस्पताल परिसर में स्थापित किया गया है। 33 केवी सब स्टेशनों के शुरू होने से गांव पाबसर, ककराला, कक्योर माजरा, कुच्चियां वाला, सेरधा, फरीबाद, मंडवाल, संतोख माजरा के लोगों को लाभ मिलेगा।

4 एकड़ भूमि में कृत्रिम हॉकी मैदान बनाया

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि गांव हाबड़ी में लगभग 4 एकड़ भूमि में कृत्रिम हॉकी मैदान बनाया है। इस स्थान पर 30 बच्चों के लिए हॉस्टल, किचन, मनोरंजन कक्ष, वातानुकूलित तथा चार दीवारी का निर्माण करवाया गया है। क्षेत्र के खिलाडिय़ों को इस मैदान में अभ्यास के लिए सुविधा मिलेगी, जिससे खेल के क्षेत्र में इस इलाके के खिलाड़ी अपने साथ-साथ जिला व प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। (CM Gave Gift Of Crores to Kaithal) जिला नागरिक अस्पताल में दि अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन ट्रस्ट के सहयोग से 100 बैड के पोर्टेबल अस्पताल की स्थापना की गई है। इस पोर्टेबल अस्पताल में आमजन को कोविड-19 के मद्देनजर बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं देने की व्यवस्था की गई है।

Connect With Us : Twitter Facebook