Haryana News: सीएम ने टीचर्स को दिया नायाब तोहफा

0
13
सीएम ने टीचर्स को दिया नायाब तोहफा
Haryana News: सीएम ने टीचर्स को दिया नायाब तोहफा

347 पीजीटी व 94 हेडमास्टरों को प्रिंसिपल के पद पर किया प्रमोट
23 इंस्पेक्टर बने डीएसपी
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: मुख्यमंत्री नायब सैनी ने जब से कार्यभार संभाला है तभी से वह कर्मचारियों के पक्ष में निर्णय ले रहे है। सबसे पहले मुख्यमंत्री ने करीब 25000 हजार भर्तियों का परिणाम घोषित करवाया। उसके बाद उन्हों ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की वृद्धि की। अब नायब सैनी ने 347 पीजीटी व 94 हेडमास्टरों को प्रमोट कर प्रिंसिपल नियुक्त किया है। सरकार का यह कदम शिक्षा क्षेत्र को मजबूती देने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। वहीं नायब सैनी ने यह फैसले लेकर विपक्ष के सरकार पर लगाने वाले कर्मचारी विरोधी होने के आरोपों को सिरे से नकार दिया है। सीएम नायब सैनी का कहना है कि सरकार जनभावनाओं को ध्यान में रखकर काम करेंगी। किसी भी अधिकारी व कर्मचारी को परेशान नहीं किया जाएगा। जो भी कर्मचारी व अधिकारी ईमानदारी से अच्छा काम करेगा सरकार उसका हमेशा साथ देगी।

707 क्लर्क को स्कूल किए अलॉट
इसके अलावा मुख्यमंत्री नायब सैनी ने 23 इंस्पेक्टरों को डीएसपी पद पर प्रमोट किया है। मुख्यमंत्री ने राज्य के 707 नवनियुक्त क्लर्कों को भी विभिन्न स्कूल में अलॉट कर दिए है। वहीं दिवाली से एक दिन पहले भी सरकार ने प्रशासन में बड़ा फेरबदल किया था। सरकार ने एक साथ 36 अधिकारियों के तबादले किए थे।

सरकार शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए संकल्पबद्ध

हरियाणा के शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा ने इस आदेश को लेकर कहा कि सरकार का यह कदम राज्य की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। इससे न केवल विद्यालयों की गुणवत्ता में सुधार होगा, बल्कि शिक्षकों और कर्मचारियों को नई जिम्मेदारियां मिलने से उनके मनोबल में भी वृद्धि होगी। सरकार राज्य की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए संकल्पबद्ध है।

यह भी पढ़ें : ड्राइवर, कंडक्टर व हेल्पर के पदों पर इच्छुक युवा कर सकते है आवेदन