CM Gave a Gift of Crores: मुख्यमंत्री ने दी करोड़ों की सौगात

0
664
CM Gave a Gift of Crores

मनोज वर्मा, कैथल:

CM Gave a Gift of Crores: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जिला को करोड़ों रुपये की विकासात्मक कार्यों की सौगात देते हुए विभिन्न कार्यों के उदघाटन स्थानीय लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में किया। मुख्यमंत्री ने हाबड़ी में 11 करोड़ 10 लाख 50 हजार रुपये से बने इंटरनेशनल साईज सिंथैटिक हॉकी फील्ड आॅफ ग्लोबल कैटेगिरी, 5 करोड़ 23 लाख रुपये की लागत से सेरधा में निर्मित तथा 5 करोड़ 7  लाख रुपये से निर्मित पाबसर के 33-33 केवी के सब स्टेशन।

इनके अलावा 1 करोड़ 90 लाख रुपये की धनराशि से निर्मित कोविड-19 पोर्टेबल 100 बिस्तर के अस्पताल का उद्घाटन किया। यह पोर्टेबल अस्पताल नागरिक अस्पताल परिसर में स्थापित किया गया है।

Read Also:Congress Made My Booth the Strongest: कांग्रेस ने चलाया मेरा बूथ सबसे मजबूत सदस्यता अभियान

सब स्टेशनों से मिलेगा कई गांवों को लाभ CM Gave a Gift of Crores

बता दें कि 33 केवी सब स्टेशनों के शुरू होने से गांव पाबसर, ककराला, कक्योर माजरा, कुच्चियां वाला, सेरधा, फरीबाद, मंडवाल, संतोख माजरा गांवों के लोगों को लाभ मिलेगा। उपरोक्त जानकारी के दृष्टिद्दगत मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आगे बताया कि, गांव हाबड़ी में लगभग 4 एकड़ भूमि में कृत्रिम हॉकी मैदान बनाया है।

इस स्थान पर 30 बच्चों के लिए हॉस्टल, किचन, मनोरंजन कक्ष, वातानुकूलित तथा चहारदीवारी का निर्माण करवाया गया है। क्षेत्र के खिलाडिय़ों को इस मैदान में अभ्यास के लिए सुविधा मिलेगी, जिससे खेल के क्षेत्र में इस इलाके के खिलाड़ी अपने साथ-साथ जिला व प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।

Read Also: Maharishi Valmiki Sanskrit University: महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय से विद्यार्थियों को रूचि अनुसार अपनी प्रतिभाएं निखारने का मिलेगा मौका

10 बेडों के पोर्टेबल अस्पताल की स्थापना CM Gave a Gift of Crores

जिला नागरिक अस्पताल में दि अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन ट्रस्ट के सहयोग से 100 बेडों के पोर्टेबल अस्पताल  की स्थापना की गई है। इस पोर्टेबल अस्पताल में आम जन को कोविड-19 के मद्देनजर बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं देने की व्यवस्था की गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस पोर्टेबल अस्पताल में सभी स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाई गई है।

Read Also:नहीं होंने देगें पुराने वाहनों को जब्त आंदोलन झेलने को तैयार रहे प्रदेश सरकार Seized Movement Of Vehicles

इस मौके पर महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा, सांसद नायब सिंह सैनी, पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन व पूंडरी विधायक रणधीर सिंह गोलन, विधायक गुहला ईश्वर सिंह, विधायक लीला राम, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव कृष्ण कुमार बेदी, हैफेड़ के चेयरमैन कैलाश भगत, जिला प्रशासन की ओर से डीसी प्रदीप दहिया, एसपी मकसूद अहमद, एडीसी सम्वर्तक सिंह, पूर्व विधायक फूल सिंह खेड़ी, सह प्रवक्ता भीम सैन आदि मौजूद रहे।

Connect With Us : Twitter Facebook