सीएम फ्लाइंग की टीम ने नीलोखेड़ी स्थित दो राईस मिलों पर की छापेमारी

0
325
CM Flying's team raided two rice mills located in Nilokheri

इशिका ठाकुर,करनाल:

धान की सीजन के साथ ही सरकारी धान की कुटाई में गड़बड़झाला करने वाले राइस मिलों पर सरकार ने नजरें तिरछी कर ली है। कुछ ही दिन में तीसरी बार राइस मिलों पर सीएम फ्लाइंग की छापेमारी सामने आई है। जुंडला, असन्ध के बाद अब नीलोखेड़ी की श्री कृष्णा राईस मिल व निगधु की माधव राईस मिलों में गड़बड़ी की आशंका को लेकर इन दोनों राइस मिलो में टीमों ने जांच शुरू कर दी। दूसरी ओर कार्रवाई सरकारी धान की कुटाई के नाम पर गड़बड़ करने वाले राइस मिल संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।

राइस मिलों में छापेमारी

सीआईडी डीएसपी जगजीत सिंह ने कहा कि हमारी छापेमारी लगातार जारी है सीएम फ्लाइंग पूरे हरियाणा में धान के मामले में छापेमारी कर रही है और जांच कर रही है कहीं पर अनियमितता तो नहीं पाई गई। आज नीलोखेड़ी और निगदू में कहीं राइस मिलों में यह छापेमारी की गई और उनका रिकॉर्ड की जांच की गई जिसमें धान कुछ कट्ठे ही कम मिले हैं। हजारों की संख्या में धान के कटों के चलते इतनी अनियमितता पर को इतनी बड़ी कार्यवाही नहीं होती फिर भी हम हर राइस मिल की जांच कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें : मोदी सरकार ने किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि की भेजी 12 वीं किस्त

ये भी पढ़ें : करनाल में फसल अवशेष जलाने के 17 नए मामले आए सामने

Connect With Us: Twitter Facebook