- बाजरे के स्टॉक का दस्तावेज नहीं दिखा सके मालिक
- मौके पर ही भरवाया दोनों से हजारों रुपए जुर्माना
Aaj Samaj (आज समाज), CM Flying, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
जिला महेंद्रगढ़ के दो गांवों नंगल हरनाथ व दौंगडा अहीर में गुरुवार को सीएम फ्लाइंग रेवाड़ी की टीम ने गोदाम व दुकान पर रेड की। दोनों गोदामों में भारी मात्रा में बाजरा भरा मिला। इनके मालिक बाजरे के स्टॉक का दस्तावेज नहीं दिखा सके। दोनों से हजारों रुपए की मार्केट फीस व जुर्माना मौके पर ही भरवाया गया।
दोनों गोदामों में भारी मात्रा में भरा मिला बाजरा
सीएम फ्लाइंग के सब इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार व कनीना मंडी सुपरवाइजर सतीश कुमार की संयुक्त टीम द्वारा गुरुवार को गांव नांगल हरनाथ में नरेन्द्र के गोदाम का अचानक निरीक्षण किया गया। मौके पर लगभग 1990 क्विंटल बाजरा रखा मिला। गोदाम मालिक नरेंद्र कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका। इस पर उससे 39 हजार 800 रुपए की मार्केट फीस और 9950 रुपए जुर्माना सहित 49 हजार 750 रुपए वसूले गए।
वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री उडनदस्ता रेवाड़ी की टीम द्वारा गांव दौंगडा अहीर में सुनील निवासी मानकावास जिला दादरी के गोदाम व दुकान पर रेड की। निरीक्षण के दौरान दुकान व गोदाम का मालिक सुनील हाजिर मिला। उसको साथ लेकर स्टॉक को चैक किया गया तो लगभग 705 क्विंटल बाजरा वहां पर मिला।
छापामार टीम ने मौका पर ही 14 हजार 100 रुपए की मार्केट फीस व 3600 रुपए जुर्माना सहित कुल 17 हजार 700 रुपए वसूल किए । मालिक सुनील कुमार द्वारा मौके पर ही चेक के माध्यम से भुगतान किया गया।
यह भी पढ़े : Suraj School Balana में हिंदी दिवस पर हुआ भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
यह भी पढ़े : A Painful Accident In Karnal : तीन युवकों की आवर्धन नहर में डुबने से मौत, बाइक पर सवार थे 4 युवक
Connect With Us: Twitter Facebook