CM Flying Team : गांव शाहपुर के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में सीएम फ्लाइंग की टीम ने की छापेमारी

0
219
प्रशिक्षण संस्थान में सीएम फ्लाइंग की टीम ने की छापेमारी
प्रशिक्षण संस्थान में सीएम फ्लाइंग की टीम ने की छापेमारी

Aaj Samaj (आज समाज), CM Flying Team, करनाल,22 जून, इशिका ठाकुर :
करनाल के गांव शाहपुर के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में सीएम फ्लाइंग की टीम ने छापेमारी संतान की व्यवस्थाओं से संबंधित जायजा लिया। छापेमारी के दौरान कई कर्मचारी संस्थान से गैरहाजिर पाए गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीएम फ्लाइंग को संस्थान में बढ़ती जा रही अनियमितताओं के संबंध में लगातार शिकायतें मिल रही थी। जिसके चलते सीएम फ्लाइंग की टीम द्वारा संस्थान में छापेमारी की गई।

सीएम फ्लाइंग की टीम ने छापेमारी के दौरान सबसे पहले रसोईघर का जायजा लिया जहां टीम को सफाई आदि की बड़ी कमी सामने आई, संस्थान की रसोई घर में प्रतिदिन लगभग 160 लोगों का खाना तैयार होता है। रसोई घर में सफाई की कमी के चलते इसमें बनाए गए खाने के कारण स्वास्थ्य खराब होने तथा खाना खाने वाले व्यक्तियों के बीमार होने की बड़ी संभावना बनी रहती है।

50% से अधिक कर्मचारी अपनी ड्यूटी से नदारद मिले

छापेमारी के दौरान बात करते हुए सीएम फ्लाइंग के उप पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह ने बताया कि उनके समक्ष संस्थान में बरती जा रही कुछ खामियां सामने आई है जिनके संबंध में संस्थान के रिकॉर्ड को भी जांच के लिए कब्जे में ले लिया गया है तथा छापेमारी के दौरान 50% से अधिक कर्मचारी अपनी ड्यूटी से नदारद मिले। उन्होंने बताया कि इस संस्थान में अध्यापकों को ट्रेनिंग दी जा रही थी जिनके स्कूल के परिणाम आशा के अनुकूल नहीं आए हैं इसके साथ साथ संस्थान में मौजूद ट्रेनर किस प्रकार ट्रेनिंग दे रहे हैं इसकी भी जांच की गई है। इस संबंध में सभी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों तक भी भेजी जाएंगी तथा इस संबंध में नियमानुसार कार्रवाई भी संस्थान के खिलाफ की जाएगी।

यह भी पढ़ें : Teeth Care Tips : दांतों की देखभाल के लिए जरूरी है चीजें, इन घरेलू उपायों से करें दांतों की हर समस्या का इलाज

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 22 June 2023 :बैंकिंग से जुड़े लोगों को प्रमोशन मिलने की संभावना, बाकी जाने अपनी राशि का हाल

Connect With Us: Twitter Facebook