सीएम फ्लाइंग ने असंध की मार्केट कमेटी के धान रिकॉर्ड को खंगाला तो राइस मिलरों में मचा हड़कंप

0
341
CM Flying scrutinized the paddy records of the market committee of Assandh

इशिका ठाकुर,करनाल:

सीएम फ्लाइंग की रेड पिछले कई दिनों से करनाल की आनाज मंडी व राइस मिलों में हो रही है। धान के स्टॉक में गड़बड़ी पाए जाने के बाद सी एम फ्लाईंग की टीमें लगातार छापेमारी कर रही है। जुंडला मंडी के बाद अब सी एम फ्लाईंग की टीम ने असंध में दस्तक दे दी। सीएम फ्लाइंग की टीम ने असंध की मार्केट कमेटी के धान रिकॉर्ड को खंगाल कर स्टॉक की छानबीन शुरू की। जिसके बाद मार्किट कमेटी राइस मिलरों में हड़कंप मच गया। आज टीम द्वारा असंध के 5 राइस मिलों में धान की रिकार्ड का मिलान किया किया। जानकारी के अनुसार असंध के BG राइस मिल में काफी मात्रा में धान की बोरियों के नीचे चावल का स्टॉक मिला है।

असंध के इन राइस मिलों में चल रही छापेमारी

जिसकी जांच फिलहाल CM फ्लाइंग टीम कर रही है। असंध के इन राइस मिलों में चल रही छापेमारी की जानकारी के अनुसार CM फ्लाइंग की टीम अलग- अलग टीमें गठित कर असंध के बालाजी राइस मिल, BG राइस मिल, श्री राम राइस मिल, राधे-राधे राइस मिल व ग्रीन वैली राइस मिल में स्टॉक की जांच कर रही है। और जानकारी यह है कि देर रात तक स्टॉक की जांच जाएगी। अगर जुड़ला मंडी के तरह असंध में भी धान के स्टॉक के मिलान पर गड़बड़ी पाई जाती है तो राइस मिलरों सहित मंडी के अधिकारियों व अन्य विभाग के कर्मचारियों पर गाज गिर संभावित है ।

अधिकारियों, व्यापारियों और राइस मिलरों मिलकर सरकार को चूना लगाने में लगे हुऐ है। सी एम फ्लाईंग को जुंडला में गड़बड़ी मिली तो जाँच मे और भी कई बड़े खुलासे हो सकते है। जुंडला मंडी के केएम फूड्स, बुधराम फूड्स, आनंद फूड्स व हंसराज इंडस्ट्री को अलॉट किए गए धान में 65 हजार क्विंटल धान कम पाया गया। वही जब राइस मिलरों से गायब स्टॉक को लेकर पूछताछ की गई तो कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए। जिसके बाद चारों राइस मिलर्स के खिलाफ मामला दर्ज करवाकर रिपोर्ट मुख्यालय भेज दी गई है। इसके साथ ही DFSC के इंस्पेक्टर पर भी गाज गिरी है और उसे हटा दिया गया है।

एम फ्लाईंग की टीम ने रिकॉर्ड को अपने कब्जे में ले लिया

असंध मार्किट कमेटी कार्यालय में सी एम फ्लाईंग की टीम ने रिकॉर्ड को अपने कब्जे में ले लिया और जांच पड़ताल शुरू की। मंडी की दुकानों पर भी स्टॉक चेक किया गया। इसके बाद टीम असंध के अलग-अलग राइस मिलों में जांच के लिए उतरी है।

सी एम फ्लाइंग के डीएसपी अजीत सिंह ने कहा कि हमें इनकी शिकायत पिछले कई दिनों से मिल रही जिसके चलते उनके द्वारा यह कार्रवाई की गई है। देर रात तक कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि यदि राइस मिलरों के स्टॉक में किसी तरह की गड़बड़ी पाई जाती है तो राइस मिलरों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

ये भी पढ़ें : साइबर क्राइम की रोकथाम व बचाव के लिए जागरुकता कैम्प आयोजित

ये भी पढ़ें : म्हारी पंचायत पोर्टल पर रहेगी पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव की पल-पल की अपडेट

Connect With Us: Twitter Facebook