CM Flying Raids on Govt School and Animal Hospital सीएम फ्लाईंग ने सरकारी स्कूल व पशु अस्पताल में की छापेमारी, स्टाफ सदस्य मिले गैर हाजिर

0
353
CM Flying Raids on Govt School and Animal Hospital
जयवीर फोगाट,बाढड़ा:
CM Flying Raids on Govt School and Animal Hospital: सीएम फ्लाई टीम ने बाढड़ा उपमंडल के गांव पिचौपा खुर्द के सरकारी स्कूल व पशु अस्पताल में बृहस्पतिवार को छापेमारी की। छापेमारी करने पशु अस्पताल पहुंची टीम को अस्पताल के गेट पर ताला लगा मिला। जिसके बाद टीम राजकीय स्कूल पहुंची जहां स्टाफ के दो सदस्य गैरहाजिर मिले।

गुप्त सूचना के आधार पर की छापेमारी CM Flying Raids on Govt School and Animal Hospital

सीएम फ्लाईंग रोहतक ईकाई टीम को गुप्ता सूचना मिली थी की गांव पिचौपा खुर्द के पशु अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर लगभग गैरहाजिर रहता है जबकि रजस्टिर में हाजिरी भर देता है। उसी के आधार पर सीएम फ्लाईंग एसआई अनूप सिंह, दादरी सीआईडी जिला प्रभारी जलधीर सिंह व नायब तहसीलदार कृष्ण कुमार की संयुक्त टीम ने दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर वहां रेड मारी। उस दौरान अस्पताल के मैन गेट पर ताला लगा हुआ था। बाद में फोन कर चिकित्सक को बुलाया गया तो उसने बताया कि पहले जो चिकित्सक था उसकी ट्रांसफर हो चुकी है और उसने बुधवार ही ज्वाइन किया है। उसी सिलसिले में वह किसी काम से बाहर गया हुआ था।

स्टाफ हाजिरी रजिस्टर, मिड डे मिल स्टोक के रखरखाव की जांच CM Flying Raids on Govt School and Animal Hospital

वहीं एक स्टाफ सदस्य छुट्‌टी पर था। सीएम फ्लाईंग ने हाजिरी रजिस्टर की जांच की जिसमें सामने आया कि एक कर्मचारी अवकाश पर हैं जबकि वहां दो पोस्ट खाली हैं। इसके अलावा सीएफ फ्लाईंग टीम गांव पिचौपा खुर्द के राजकीय स्कूल पहुंची। जहां स्टाफ हाजिरी रजिस्टर, मिड डे मिल स्टोक के रखरखाव की जांच की गई। जलधीर सिंह ने मीड डे मिल की जांच के बाद साफ-सफाई का ध्यान देने की बात कही।
वहीं स्टाफ के हाजिरी रजिस्टरी की जांच की गई तो एक क्लर्क व एक अध्यापक गैर हाजिर मिले। स्टाफ सदस्यों ने क्लर्क के गैर हाजिर होने का कारण स्कूल के काम के सिलसिल में बैंक जाना बताया। नायब तहसीलदार कृष्ण कुमार ने बताया कि स्कूल व पशु अस्पताल का निरीक्षण किया गया है। जो भी अनियमितताएं सामने आई है उनकी रिपोर्ट तैयार करने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।