आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत (CM Flying In Panipat) बापौली गोयला रोड स्थित बिजली घर के पास राईस मिल में सीएम फलाइंग ने छापा मारा और स्टॉक की जांच की, जिससें आस-पास के राईस मिलों में अफरा तफरी मच गई। मिली जानकारी अनुसार सीएम फलांइग इंचार्ज इंस्पेक्टर राजेन्द्र शर्मा ने टीम के साथ स्टॉक सहित अन्य कागजातों की जांच करते हुए बताया कि गुप्त सुचना के आधार पर टीम ने सचिव एवं कार्यकारी अधिकारी मार्किट कमेटी बापौली संदीप कुमार व टीम के साथ सयुक्त रूप से बापौली गोयला रोड स्थित पावर हाऊस के पास मां बाला सुंदरी ओवरसीज राईस मिल में छापे मारी की गई है और स्टॉक व बिलों की जांच की गई है।
ये भी पढ़ें : रणवीर सिंह की फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ का थिएट्रिकल ट्रेलर रिलीज
ये भी पढ़ें : ‘Cop Universe’ पर रोहित शेट्टी ने सिद्धार्थ मल्होत्रा की एक तस्वीर शेयर की
ये भी पढ़ें : रनवे 34 फिल्म रिलीज होने से पहले नए प्रोजेक्ट का एलान किया फिल्म भोला का