सीएम फ्लाइंग ने दुग्ध यूनिट पर मारा छापा

0
346
CM Flying raids milk unit

यूनिट संचालक के पास दस्तावेज मिले वैध, सैंपल रिपार्टों पर होगी कारवाई

आज समाज डिजिटल,जींद:

गांव सिंसर दुग्ध यूनिट पर सीएम फ्लाइंग ने मंगलवार को छापेमारी की। कारवाई में खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की टीम भी शामिल रही। टीम ने दुग्ध यूनिट से दूध, घी, खीस तथा दही के 16 सैंपल भरे और इन्हें जांच के लिए लैबोरेटरी भेज दिया। सैैंपल रिपोर्ट आने के बाद विभाग द्वारा आगामी कारवाई की जाएगी।

विभाग की टीम ने दूध, खीस, दही, घी के 16 सैंपल भरें

CM Flying raids milk unit

सीएम फ्लाईंग को शिकायत मिली थी कि गांव सिसर में देव शांति दूध के नाम से यूनिट चल रही है। जिसमें घी, दूध, दही व खीस तैयार होता है। जिसके द्वारा तैयार किए गए प्रोडेक्टों की गुणवत्ता संदेहजनक है। जिसके आधार पर सब इंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह के नेतृत्व में छापामार टीम का गठन किया गया। जिसमें जिला खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी डा. भंवर सिंह भी शामिल हुए। छापेमारी के दौरान संचालक के पास लाईसेंस व दस्तावेज सही पाए गए। दुग्ध यूनिट में मौके पर 16 किलो देसी घी, 75 लीटर दूध, 25 लीटर खीस तथा दस डिब्बे दही के पाए गए। खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की टीम ने दूध, खीस, दही, घी के 16 सैंपल भरें।

सैंपल रिपार्ट आने के बाद की जाएगी आगामी कारवाई 

जिन्हें जांच के लिए लैबोरेटरी भेज दिया गया। सैंपल रिपार्ट आने के बाद आगामी कारवाई की जाएगी। सीएम फ्लाइंग के सब इंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर खाद्य एवं सुरक्षा विभाग के साथ दुग्ध यूनिट पर छापेमारी की गई थी। दुग्ध प्रोडेक्टों के सैंपल खादय एवं सुरक्षा विभाग द्वारा भरें गए है, जिन्हें जांच के लिए लेबोरेट्री भेजा गया है। आगामी कारवाई जिला खाद्य एवं सुरक्षा विभाग द्वारा अमल में लाई जाएगी। जिला खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी डा. भंवर सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर सीएम फ्लाइंग द्वारा छापेमारी की गई थी। दुग्ध प्रोडेक्टों के सैंपल भरकर लैबोरेटरी भेजे गए है। अगर प्रोडेक्ट मापदंडों पर खरें नही उतरते तो यूनिट संचालकों के खिलाफ कारवाई अमल में लाई जाएगी।

 

Read Also: नगर परिषद व नगर पालिका चुनावों में भाजपा प्रत्याशी भारी बहुमत से चुनाव जीतेगें : प्रो. रामबिलास शर्मा Former Education Minister Rambilas Sharma

Read Also: बेहतर स्वास्थ्य सेवा के लिए आज मेडिकल बायोटैक्नोलोजी के विकास को बढ़ावा दिए जाने की जरूरत है: पं भगवत दयाल शर्मा Promote The Development Of Medical Biotechnology

Connect With Us: Twitter Facebook