- रेंज कमीश्रर संजीव वर्मा पहुंचे स्वंय
इशिका ठाकुर,करनाल:
अनाज मंडियों में सीएम फ्लाइंग के ताबड़तोड़ छापेमारी बाद प्रशासनिक अधिकारी सतर्क हो गए है। यहां तक की रेंज कमीश्रर संजीव वर्मा स्वंय मंडियों में पहुंचकर निरीक्षण करने में जुटे। रेंज कमीश्रर वीरवार अचानक निरीक्षण के लिए अनाज मंडी में जा पहुंचे। मार्किट कमेटी कार्यालय व वजन कांटों पर निरीक्षण करते दिखे। रेंज कमीश्रर ने मंडी के अलग-अलग स्थानों पर पहुंचकर धान की ढेरियां का निरीरक्षण। आढि़तियों और किसानों से अलग-अलग बात की। गौरतलब है कि मंडियों में शिकायतें मिलने के बाद सीएम फ्लाइंग ने गत दिनों छापेमारी की और एक अधिकारी को सस्पैंड कर दिया गया। सीएम फ्लाइंग के छापेमारी के बाद अब प्रशासनिक अधिकारी सर्तक हो गए है।
सरकार किसान का एक-एक दान खरीदेगी
किसान को खेत से लेकर मंडी तक कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएग , संजीव वर्मा
संजीव वर्मा ने कहा कि किसानों को किसी प्रकार की दिक्कतें नहीं आने दी जाएगी। सरकार किसान का एक-एक दान खरीदेगी। हरियाणा के मुख्यमंत्री के आदेशानुसार किसान को खेत से लेकर मंडी तक कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी।
संजीव वर्मा ने कहा कि सरकार किसान के लिए छोटी-छोटी बारीकियों का ध्यान रख रही है। संजीव वर्मा ने कहा कि उनके निरीक्षण में सबकुछ दुरूस्त पाया गया। किसानों का समय पर भुगतान किया जा रहा है। मंडी में किसी भी तरह की असुविधा नहीं है और धान की फसल की खरीद के अंतिम दिन तक कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी।
मंडी सक्रेटरी व राईसमिलर के सस्पैंड किए जाने के मामले को लेकर रेंज कमीश्रर संजीव वर्मा ने कहा कि इस मामले की सरकार जांच कर रही है। भ्रष्टाचार किसी भी किमत पर सहन नहीं किया जाएगा। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: श्रीकृष्णा स्कूल महेंद्रगढ़ में अध्यापक-अभिभावक मिलन समारोह आज
ये भी पढ़ें :कर्ण नगरी में गूंजा वाहे गुरुजी का खालसा वाहे गुरु की फतेह का नाद
ये भी पढ़ें : मानवता की सेवा में जुटा है भारत विकास परिषद–संजय बठला
ये भी पढ़ें :अगर किसी भूखे को खाना खिलाना राजनीतिक स्टंट है तो वह ऐसे स्टंट हमेशा करते रहेंगे: गर्ग